जबलपुर। मध्यप्रदेश में नई शराब नीति शिवराज सरकार जल्द लागू करने वाली है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती प्रदेश में शराबबंदी को लेकर लगातार बयान दे रही हैं, 14 फरवरी वैलेंटाइन डे से फिर उन्होंने शराबबंदी के लिए अभियान शुरू करने का एलान किया है. इस बीच शराब से जुड़े मामले में लोकसभा के मुख्य सचेतक व जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है. जबलपुर में बूथ विस्तारक संपर्क के दौरान मीडिया से उन्होंने कहा कि मैं तो शराब पीता नहीं हूं, सरकार ने शराब को लेकर जो निर्णय लिए होंगे वह काफी सोच समझकर ही लिये होंगे.
शराब नहीं पीने का बीजेपी सांसद ने किया आग्रह
नई शराब नीति (Shivraj government new liquor policy) के तहत जहां शिवराज सरकार घर-घर शराब पहुंचाने में जुटी है, वहीं बीजेपी सांसद राकेश सिंह आम जनता से अपील कर रहे हैं कि किसी को भी शराब नहीं पीना चाहिए. राकेश सिंह ने कहा कि सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए कोई काम करती है तो सोच समझकर ही करती होगी, सरकार ने शराब नीति को लेकर पहले विशेषज्ञों से सलाह ली होगी, उसके बाद ही निर्णय लिया होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री पर भी राकेश सिंह ने कसा तंज
उधर राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बंगले के सामने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के धरने पर भी सांसद राकेश सिंह ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह बहुत समय से मीडिया में आए नहीं थे, इसलिए वह धरने पर बैठे थे. उन्होंने कोशिश की है जिसमें वह सफल भी हुए.