ETV Bharat / state

भाजपा नेता की गुंडागर्दीः मंदिर की जमीन कब्जाने की कोशिश, संतों ने कहा- समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन होगा - जबलपुर में मंदिर की जमीन पर कब्जा

जबलपुर में मंगलवार को साधु संतों ने भाजपा नेता पर मंदिर की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने एसपी ऑफिस में जाकर शिकायत की है. साधु संतों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा.

jabalpur saint
जबलपुर संत
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 5:48 PM IST

जबलपुर। साधु संतों का सम्मान करने वाली भारतीय जनता पार्टी के राज में अब साधु संत (saint oppose bjp leader in jabalpur) ही पूजा अर्चना नहीं कर पा रहे हैं. भाजपा नेता साधु संतों को प्रताड़ित कर रहे हैं. ताजा मामला जबलपुर का है, जहां आज भाजपा नेता के खिलाफ साधु संतों ने पुलिस-प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई है. संतों ने हिदायत दी है कि अगर उनकी समस्या का पुलिस ने समाधान नहीं किया तो आने वाले समय में साधु संत सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

संतों ने की थाने में शिकायत

भाजपा नेता राममूर्ति मिश्रा पर लगाया आरोप
एसपी को शिकायत में साधु संतों ने बताया कि साईं नाका के पास एक मंदिर है, जहां बीते 17 वर्षों से अखंड रामायण (temple land grabbed in jabalpur) चल रही है. अब उस मंदिर पर भाजपा नेता की नजर पड़ गई है. वह साधुओं को वहां से भगाकर मंदिर पर कब्जा करना चाह रहा है.

सुनवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत करते हुए संतों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि बहुत दिन हो गए थाने-कलेक्ट्रेट-एसपी ऑफिस के चक्कर लगाते हुए. अगर जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन भाजपा नेता राममूर्ति मिश्रा पर कार्रवाई नहीं करता है, तो साधु संत प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे. जरूरत पड़ी तो संत सड़क पर भी उतर सकते हैं.

एक्टिव मोड में पीसीसी, दिखने लगी दिग्गी-कमलनाथ की जुगलबंदी, 2023 की हो रही तैयारी

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
साधु संतों की शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश बघेल का कहना है कि संतों की शिकायत मिली है. उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उन्हें पूरी तरह से इंसाफ दिलवाया जाएगा. साथ ही एएसपी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच के लिए गोरखपुर थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही जांच कर मामले का निराकरण किया जाएगा.

जबलपुर। साधु संतों का सम्मान करने वाली भारतीय जनता पार्टी के राज में अब साधु संत (saint oppose bjp leader in jabalpur) ही पूजा अर्चना नहीं कर पा रहे हैं. भाजपा नेता साधु संतों को प्रताड़ित कर रहे हैं. ताजा मामला जबलपुर का है, जहां आज भाजपा नेता के खिलाफ साधु संतों ने पुलिस-प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई है. संतों ने हिदायत दी है कि अगर उनकी समस्या का पुलिस ने समाधान नहीं किया तो आने वाले समय में साधु संत सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

संतों ने की थाने में शिकायत

भाजपा नेता राममूर्ति मिश्रा पर लगाया आरोप
एसपी को शिकायत में साधु संतों ने बताया कि साईं नाका के पास एक मंदिर है, जहां बीते 17 वर्षों से अखंड रामायण (temple land grabbed in jabalpur) चल रही है. अब उस मंदिर पर भाजपा नेता की नजर पड़ गई है. वह साधुओं को वहां से भगाकर मंदिर पर कब्जा करना चाह रहा है.

सुनवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत करते हुए संतों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि बहुत दिन हो गए थाने-कलेक्ट्रेट-एसपी ऑफिस के चक्कर लगाते हुए. अगर जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन भाजपा नेता राममूर्ति मिश्रा पर कार्रवाई नहीं करता है, तो साधु संत प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे. जरूरत पड़ी तो संत सड़क पर भी उतर सकते हैं.

एक्टिव मोड में पीसीसी, दिखने लगी दिग्गी-कमलनाथ की जुगलबंदी, 2023 की हो रही तैयारी

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
साधु संतों की शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश बघेल का कहना है कि संतों की शिकायत मिली है. उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उन्हें पूरी तरह से इंसाफ दिलवाया जाएगा. साथ ही एएसपी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच के लिए गोरखपुर थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही जांच कर मामले का निराकरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.