जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य एवं पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई ने सीएम का स्वयं जबलपुर का प्रभार न लिए जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई की मांग थी कि जबलपुर का प्रभार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्वयं लेना चाहिए. बुधवार को जारी हुई प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट में जबलपुर जिले का प्रभार लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को दिया गया जिस पर पूर्व मंत्री ने नाराजगी जाहिर की.
- पुराने घाव भरे नहीं कि नया घाव मिल गया
वरिष्ठ भाजपा नेता और पाटन विधानसभा से विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि गोपाल भार्गव बहुत ही अनुभवी नेता हैं. साथ ही मेरे अभिन्न मित्र भी हैं. उनको जबलपुर का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई मैं देता हूं. लेकिन कहीं ना कहीं मेरी अपेक्षा थी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं जिले का प्रभार लेते. मुख्यमंत्री जी ने जो घाव जबलपुर को दिए थे वह घाव अभी भी हरे हैं, भरे नहीं हैं. मुख्यमंत्री जी ने मेरे निवेदन को स्वीकार नहीं किया. बहरहाल जबलपुर जिले को जो भी प्रभारी मंत्री मिला हैं उनके साथ मिलकर जबलपुर के विकास के लिए काम किया जाएगा.
-
एक लंबी प्रतीक्षा के पश्चात जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति शीघ्र होने का समाचार मिल रहा है।
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) June 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
माननीय मुख्यमंत्री जी को विस्मृत हो गया हो तो स्मरण करा रहा हूँ।जबलपुर का प्रभार आपको स्वयं लेना है। रीवा के घाव पर आप मरहम पहले ही लगा चुके है।@CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj https://t.co/0fPkvshag8
">एक लंबी प्रतीक्षा के पश्चात जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति शीघ्र होने का समाचार मिल रहा है।
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) June 30, 2021
माननीय मुख्यमंत्री जी को विस्मृत हो गया हो तो स्मरण करा रहा हूँ।जबलपुर का प्रभार आपको स्वयं लेना है। रीवा के घाव पर आप मरहम पहले ही लगा चुके है।@CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj https://t.co/0fPkvshag8एक लंबी प्रतीक्षा के पश्चात जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति शीघ्र होने का समाचार मिल रहा है।
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) June 30, 2021
माननीय मुख्यमंत्री जी को विस्मृत हो गया हो तो स्मरण करा रहा हूँ।जबलपुर का प्रभार आपको स्वयं लेना है। रीवा के घाव पर आप मरहम पहले ही लगा चुके है।@CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj https://t.co/0fPkvshag8
अजय विश्नोई का बयान, 'मेनका गांधी ने मेरी मां को गाली दी है' इसलिए मैंने की आलोचना
- मुख्यमंत्री के पास जबलपुर के लिए नहीं है समय
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज भी कसा है. उन्होंने कहा कि शायद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास इतना समय नहीं है कि वह अलग से जबलपुर को समय दे सकें. यहीं वजह थी कि शायद उन्होंने जबलपुर जिले का प्रभार लेने में रुचि नहीं दिखाई.
बीजेपी विधायक ने पीएम को लिखा पत्र, डॉक्टरों की कमी दूर करने पर दिए सुझाव
- महाकौशल से मंत्री ना बनाकर की गलती
निश्चित रूप से जिस तरह से अजय विश्नोई लगातार ट्वीट के जरिए अपनी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं, उससे साफ तौर पर उनकी नाराजगी जाहिर हो रही है. अजय विश्नोई ने कहा कि महाकौशल से किसी भी विधायक को मंत्री ना बनाकर मुख्यमंत्री जी ने घाव को हरा कर दिया है. यह जख्म महाकौशल वासी भूलेंगे नहीं.
- 30 जून को जारी हुई थी प्रभारी मंत्रियों की सूची
30 जून को बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी की थी. इस सूची में गोपाल भार्गव को जबलपुर और निवाड़ी जिले का प्रभार दिया गया.