जबलपुर। कोरोना महामारी से अपने करीबीयों को खोने के बाद भाजपा के मंडल अध्यक्ष का गुस्सा फूटा. सोशल मीडिया में शिवराज सरकार को निकम्मी सरकार बता दिया. मंडल अध्यक्ष का कहना कि जब मंडल अध्यक्ष जैसे पद पर होने के बावजूद मैं इंजेक्शन और ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर सका और मैं अपनो को नहीं बचा सका तो आम इंसान की क्या हालत होगी.
- सोशल मीडिया पर सीएम को कहा निकम्मा
दरअसल कोरोना से मंडल अध्यक्ष की दादी और दो करीबी रिश्तदारों की मौत हो गई थी. अपनो के खोने का दर्द नाराज पाटन के नुनसर मंडल के अध्यक्ष अजय पटेल से बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ही सरकार को घेर लिया. अजय पटेल ने लिखा कि मैं खुद भाजपा का मंडल अध्यक्ष होने के बाद भी अपनों के लिए इंजेक्शन और ऑक्सीजन जैसी व्यवस्थाएं नहीं करवा पाया. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह निकम्मा है, हालांकि कुछ घटों के बाद उन्होंने फेसबुक से पोस्ट को डिलीट कर दिया. वहीं इस मामले में पाटन से भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने जानकारी ना होने की बात कहते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रोकने का प्रयास कर रही महाराष्ट्र सरकारः शिवराज
- कांग्रेस ने किया अजय पटेल का समर्थन
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अजय पटेल ने जिस तरह से अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया है, उसको देखते हुए अब कांग्रेस भी अजय पटेल के समर्थन में आ गई है. कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दिनेश यादव का कहना है कि निश्चित रूप से यह सरकार की नाकामी है कि, अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता को वह इंजेक्शन की व्यवस्था नहीं करवा पाए. कहीं ना कहीं अजय पटेल का यह दर्द जिस तरह से फेसबुक में छलका है वह सही भी है.