जबलपुर। शहर के सबसे बड़े बाजार गोरखपुर में देर रात कपड़ा व्यापारी की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने बम फेंक कर दहशत मचा दी. बमबाजी की खबर के बाद से पूरे गोरखपुर के व्यापारी सख्ते में आ गए और उन्होंने रात से ही पूरे बाजार को बंद कर दिया. हालांकि सूचना के बाद देर रात पुलिस मौके पर पहुंची भी बावजूद इसके व्यापारियों का आक्रोश खत्म नहीं हुआ.
दोपहर 12 बजे तक नहीं खुला बाजार
जबलपुर शहर का सबसे बड़ा गोरखपुर बाजार जब दोपहर 12 बजे तक भी नहीं खुला तो फिर व्यापारियों को मनाने के लिए पूर्व वित्त मंत्री और स्थानीय विधायक तरुण भनोत मौके पर पहुंच गए. उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द अगर आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता है और भविष्य में फिर इस तरह की घटना होती है तो वह व्यापारियों का साथ देते हुए धरने पर बैठेंगे.
व्यापारियों की पुलिस को अंतिम बार चेतावनी
कहा जाता है कि कभी गोरखपुर बाजार पूरी तरह से शांत बाजार कहा जाता था पर बीते कुछ सालों से अचानक ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा और उनकी धमकी यहां के व्यापारियों को मिलने लगी. यही कारण है कि अपराधी अब पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. इधर गोरखपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर आने वाले समय में फिर कभी इस तरह की घटना होती है तो फिर पूरा गोरखपुर बाजार व्यापारी संघ पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को तैयार हो जाएगा.
बता दें दुकान बंद करते समय पटके गए थे बम
बीती रात कपड़ा व्यापारी चोपड़ा जब कल देर रात अपनी दुकान बंद कर रहे थे उसी समय बाइक में कुछ अज्ञात बदमाश पहुंचे और दहशत फैलाने के लिए कपड़ा व्यापारी की दुकान के सामने बम पटक दिए. एक के बाद एक कई बम पटकने से उपजे धमाके के बाद समूचे बाजार में दहशत का माहौल बन गया, हालांकि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.