ETV Bharat / state

जबलपुर मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनों से मारपीट, प्रबंधन ने दी ये सफाई

जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजन और डॉक्टरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने उनके साथ मारपीट की है, जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मृतक के परिजनों ने महिला डॉक्टर के साथ बदतमीजी की, जिसके बाद मामला बढ़ा. इस मामले में अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Family members of patient beaten
जबलपुर मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनों से मारपीट
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:56 AM IST

जबलपुर। सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मरीज के परिजनों ने इस घटना का वीडियो भी वायरल किया है. साथ ही आरोप लगाया कि उनके साथ डॉक्टरों द्वारा मारपीट की गई है.

मामला बीती रात का है, जब एक व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर भर्ती किया गया था. परिजनों को इस बात की आशंका थी कि उसे कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है, हालांकि जब जांच की गई तो उसकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

बताया गया है कि इस समय तक उस व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज के कोरोना सस्पेक्ट मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में रखा गया था, लेकिन जब रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. शिफ्ट करने के दौरान उन्हें सांस लेने में फिर परेशानी हुई, लेकिन मेडिकल के स्टाफ ने उसको को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया नहीं करवाया, जब तक ऑक्सीजन सिलेंडर उसके पास पहुंचता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

आरोप है कि इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू किया और इस लापरवाही का वीडियो बनाया वीडियो बनाने की बात सुनकर मेडिकल का वार्ड बॉय और नर्स स्टाफ गुस्से में आ गया और इन लोगों ने वार्ड की सभी लाइट बंद करके मृतक के परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

मृतक के भाई और दूसरे परिजनों को बुरी तरह मारा गया. यहां से भागकर एक परिजन ने पुलिस थाने में शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया और परिजनों की ओर से एक शिकायत दर्ज की. हालांकि अभी जांच जारी है, किसी के भी खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है. मेडिकल प्रशासन ने इस मुद्दे पर अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि मृतक के परिजनों ने एक महिला डॉक्टर के साथ बदतमीजी की है, इसके बाद पूरा मामला बिगड़ना शुरू हुआ है.

जबलपुर। सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मरीज के परिजनों ने इस घटना का वीडियो भी वायरल किया है. साथ ही आरोप लगाया कि उनके साथ डॉक्टरों द्वारा मारपीट की गई है.

मामला बीती रात का है, जब एक व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर भर्ती किया गया था. परिजनों को इस बात की आशंका थी कि उसे कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है, हालांकि जब जांच की गई तो उसकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

बताया गया है कि इस समय तक उस व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज के कोरोना सस्पेक्ट मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में रखा गया था, लेकिन जब रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. शिफ्ट करने के दौरान उन्हें सांस लेने में फिर परेशानी हुई, लेकिन मेडिकल के स्टाफ ने उसको को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया नहीं करवाया, जब तक ऑक्सीजन सिलेंडर उसके पास पहुंचता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

आरोप है कि इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू किया और इस लापरवाही का वीडियो बनाया वीडियो बनाने की बात सुनकर मेडिकल का वार्ड बॉय और नर्स स्टाफ गुस्से में आ गया और इन लोगों ने वार्ड की सभी लाइट बंद करके मृतक के परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

मृतक के भाई और दूसरे परिजनों को बुरी तरह मारा गया. यहां से भागकर एक परिजन ने पुलिस थाने में शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया और परिजनों की ओर से एक शिकायत दर्ज की. हालांकि अभी जांच जारी है, किसी के भी खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है. मेडिकल प्रशासन ने इस मुद्दे पर अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि मृतक के परिजनों ने एक महिला डॉक्टर के साथ बदतमीजी की है, इसके बाद पूरा मामला बिगड़ना शुरू हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.