जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी में पिछले 48 घंटों से शहर सहित पूरे संभाग में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते बरगी बांध पानी से लबालब भर गया है. बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश होने और मंडला-डिंडौरी जिले का पानी प्रवेश करने से मंगलवार को बांध के 13 गेट खोल दिए गए, खोले गए गेटों की उंचाई 2 से 5 मीटर तक रखी गई है.
बांध के गेट खुलने के दो घंटे के अंदर ही नर्मदा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ गया. ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट के तटों पर सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया है. बरगी बांध प्रबंधन ने नर्मदा के जबलपुर से लेकर होशंगाबाद तक के 320 किलोमीटर लंबाई वाले क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया है.
सोमवार की शाम को बांध का जलस्तर 421.30 मीटर तक पहुंच गया था, जिसे नियंत्रित करने के लिए औसतन 1.80 मीटर की ऊंचाई तक गेट खोले जा रहे हैं. और इनसे 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी बांध का जलस्तर मंगलवार सुबह 421.30 मीटर रिकॉर्ड किया गया था.
कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार बांध में पानी की आवक को देखते हुये पानी छोड़ने की मात्रा को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है. बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों को सतर्क रहने और डूब क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने का आग्रह परियोजना प्रशासन ने किया है. सुरक्षा के मद्देनजर बांध के आसपास दोनों तरफ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एवं प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं.