जबलपुर। मध्यप्रदेश की सियासत में कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार देखा जा रहा है, जिसको लेकर जबलपुर के बरगी विधानसभा से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने ट्विटर के माध्यम से तीखा हमला बोला है. विधायक यादव ने ट्वीट किया है, 'काबिल लोग ना तो किसी को दबाते हैं और ना ही किसी से दबते हैं'
विधायक ने इस ट्वीट के जरिए जहां बीजेपी को दबाव और खरीद फरोख्त करने बनाने वाली पार्टी बताते हुए नाकाबिल बताया है, तो वहीं अपने स्वार्थों को साधने बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस विधायकों को भी नाकाबिल करार दिया है.
विधायक का कहना है कि बीजेपी पार्टी कांग्रेस विधायकों पर दबाव बनाने व अन्य तरह की कार्रवाई का डर दिखाते हुए उन्हें पार्टी में शामिल कर रही है, और उनकी इस दबाव की राजनीति से डरे हुए कांग्रेस विधायक अपनी इसी दबी नब्ज के चलते भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
विधायक यादव ने अपने साथी कांग्रेस विधायकों को निशाने पर लिया है और साफ कहा है कि जो रेत, टेंडर के जरिये काली कमाई के आदी हो गए हैं, वह डर में आकर खुद को बचाने बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने ऐसे विधायकों को गद्दार बताया है और भाजपा को चेताया है कि वह अपनी मूल पार्टी के स्वरूप को खोती जा रही है.