जबलपुर। शहर में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. विदेश से लौट चार लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें तीन एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सभी मरीजों को विक्टोरिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं शहर में कोरोना की दस्तक के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला प्रशासन की तरफ से 16 टीमें बनाई गईं है. जो जांच कर रहीं हैं कि ये मरीज और कितने लोगों के संपर्क में आए हैं. वहीं एहतियात बरतने के लिए शहर में सार्वजनिक आयोजनों के साथ-साथ शादी समारोह पर रोक भी लगा दी गई है.
बता दें संक्रमित मरीजों में तीन दुबई से लौटे थे. जबकि एक मरीज जर्मनी से वापस आया था. सीएमएचओ डॉ मनीष मिश्रा का कहना है कि इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि भीड़-भाड़ भरे इलाकोंं में जाने से बचें, मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. अगर किसी भी तरह का खांसी या कोई संदिग्ध लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें.