जबलपुर। मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में सफाई करने की वजह से मेडिकल कॉलेज से कोरोना संक्रमित मरीजों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था, इसी दौरान देशद्रोह के आरोप में बंद कैदी जावेद जिस पर इंदौर में मेडिकल टीम पर हमला करने का आरोप है, वह फरार हो गया.
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में चार पुलिसकर्मियों और गढ़ा थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है. जावेद को पकड़वाने के लिए इनाम की राशि को 50 हजार तक बढ़ा दिया गया है.
जबलपुर में फिलहाल परिस्थितियां कंट्रोल में थीं, लेकिन जावेद के भाग जाने के बाद जबलपुर में संक्रमण का खतरा फैल गया है. फिलहाल पुलिस सरगर्मी से जावेद की तलाश कर रही है.