जबलपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में चौथी बार लॉ डाउन घोषित किया गया है. सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में जबलपुर के एक परिवार के लिए रविवार का दिन यादगार बन गया, जब लॉकडाउन के बीच परिवार के एक साल के बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी केक और उपहार लेकर पहुंचे. अपने बच्चे के जन्मदिन पर नहीं पहुंच पाने की एक पिता की विवशता को अधिकारियों ने खुशियों में बदल दिया.
दरअसल, कोरबा में पावर प्लांट में तैनात हेमंत विश्वकर्मा ने अपर कलेक्टर संदीप जीआर को मोबाइल पर संदेश भेजकर अपनी अनिवार्य सेवा की वजह से बेटे अथर्व के पहले जन्मदिन पर जबलपुर नहीं पहुंच पाने की विवशता व्यक्त की थी, साथ ही उनसे अथर्व के पहले जन्मदिन को स्पेशल बनाने का आग्रह किया था. अपर कलेकटर ने यह संदेश रांझी एसडीएम तक पहुंचाया.
जिसके बाद रविवार की देर शाम एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी एवं तहसीलदार रांझी राजेश सिंह अपने साथ केक लेकर मस्ताना चौक स्थित उस घर पहुंचे, जहां लॉकडाउन के कारण हेमंत विश्वकर्मा का परिवार पिछले दो माह से रह रहा है. इन अधिकारियों ने, न केवल अथर्व को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. बल्कि अपनी मौजूदगी में केक भी काटा. जिसे देख उस परिवार के सभी लोग बेहद खुश नजर आये.