जबलपुर। दो लोगों के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव कराना बीजेपी पार्षद कल्लू बाबा को महंगा पड़ गया, जब उन्होंने हमलवारों को रोका तो उन्होंने पार्षद पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, आनन-फानन में घायल पार्षद और एक अन्य युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सेठ गोविंददास वार्ड से पार्षद हैं कल्लू बाबा
सेठ गोविंद दास वार्ड से बीजेपी के पार्षद कल्लू बाबा अपने घर के बाहर घूम रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि क्षेत्र के एक युवक आकाश प्रजापति पर 4 से 5 लोग चाकुओं से हमला कर रहे हैं. पार्षद ने हमलावरों को रोका तो आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों का पीछा भी किया, पर तब तक आरोपी भाग चुके थे. आनन-फानन में स्थानीय लोग पार्षद कल्लू बाबा और आकाश को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां युवक की हालत नाजुक देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जबकि पार्षद का इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है.
घटना के बाद शिकायत लिखवाने पार्षद कल्लू बाबा के समर्थक और आकाश प्रजापति घमापुर थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने शिकायतकर्ताओं की शिकायत तो लिख ली, लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए वाहन तक नसीब नहीं हुआ. लिहाजा आकाश प्रजापति के साथी ही उसे अपनी बाइक पर लेकर अस्पताल गए, जबकि भाजपा पार्षद को उनके रिश्तेदार अपने ही वहां से अस्पताल ले गए. इस पूरे घटनाक्रम में घायलों को वाहन तक नसीब नहीं हुआ.
मामूली विवाद पर हुआ था हमला
स्थानीय लोगों के मुताबिक आकाश प्रजापति का मामूली बात को लेकर हमलावरों से विवाद हो गया था. जिसके बाद चार से पांच हमलावर इकट्ठे हुए और उन्होंने आकाश प्रजापति पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. हमला होते देख बीजेपी पार्षद कल्लू बाबा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपियों को मना किया. जिससे नाराज हमलावरों ने उन पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया.