जबलपुर। भगवती धर वाजपेयी की उम्र 96 वर्ष थी, उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत 1952 में लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के साथ की थी. इसके बाद भी दैनिक युगधर्म पेपर के राष्ट्रीय संपादक भी रहे और देश के कई शहरों में उन्हें काम करने का अनुभव था. उन्होंने दैनिक युगधर्म में नागपुर और रायपुर में भी अपनी सेवाएं दी थी. वह दिल्ली में भी दैनिक युग धर्म के लिए काम करते थे. भगवती दर वाजपेयी आरएसएस के सदस्य भी थे.
समाज सेविका पत्नी के निधन पर पति ने बच्चों और गरीब परिवारों में बांटा खाद्यान्न
- राजनीति में भी अपना चुके है हाथ
भगवती धर वाजपेयी लंबे समय से जबलपुर की पत्रकारिता में सक्रिय रहे और यही उन्होंने एक पेपर की भी शुरुआत की जो अभी उनके परिवार के सदस्य चला रहे हैं. पंडित भगवती धर वाजपेयी पत्रकारिता के अलावा राजनीति में भी सक्रिय रहे और जनसंघ के जमाने में भगवती दर वाजपेयी तीन बार जबलपुर से चुनाव के लिए भी खड़े हुए, हालांकि राजनीति उन्हें रास नहीं आई. इसके अलावा भगवती धर वाजपेयी कई सामाजिक संस्थाओं में भी सक्रिय रहे. जबलपुर के ज्यादातर भारतीय जनता पार्टी के नेता उन्हें अपना गुरु मानते थे.