जबलपुर। करोड़ों पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करने वाले गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री उर्फ दद्दाजी का 18 मई को निधन हो गया था, जिसके बाद आज पंडित देव प्रभाकर शास्त्री की अस्थियों का विसर्जन मां नर्मदा के लमहेटाघाट पर किया गया. इस दौरान दद्दा जी के परम भक्त और फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और राजपाल यादव भी अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे.
फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने बताया कि फिल्म में तो उन्होंने बहुत निर्माता और निर्देशकों के साथ मिलकर की है, पर जो माता-पिता और गुरु हैं, वो सिर्फ एक ही होते हैं. राजपाल यादव ने कहा कि परम पूज्य दद्दा जी हमारे आराध्य गुरु थे. वो आज भले ही हमे छोड़कर चले गए हैं, पर उनका आशीर्वाद हमेशा सभी शिष्यों पर बना रहेगा.
राजपाल यादव ने बताया कि दद्दा जी के सानिध्य में वो करीब 21 साल से हैं. जीवन जीने की एक ही फिल्म होती है और उसके जो निर्देशक थे, वो परम पूज्य दद्दा जी थे और हमेशा रहेंगे. राजपाल यादव ने कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की, गृहस्थ संत दद्दा जी किडनी और लीवर की बीमारी से ग्रसित थे, जिसके चलते उनका निधन हो गया था.