जबलपुर। कोरोना काल में ग्रामीण अंचलों में ऐसे कई शिक्षक हैं जो बच्चों के घर जाकर उन्हें शिक्षा दे रहे हैं. वहीं जबलपुर जिले के शहपुरा जनपद की ग्राम पंचायत बडखेड़ा में एक आशा कार्यकर्ता की बेटी भी इन दिनों गांव के बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है. जिसकी गांव वाले भी सराहना कर रहे हैं.
गरीब बच्चे पढ़ाई से वंचित ना रहे इसलिए आशा कार्यकर्ता की बेटी वैष्णवी मेहरा ने उप स्वास्थ्य केंद्र पर ही कक्षाएं लगाना शुरू कर दिया है. वैष्णवी मेहरा उन बच्चों का अध्यापन कार्य करा रही है, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है या फिर जो पढ़ाई से पीछे हटते हैं. वैष्णवी ने इसी साल 12वीं पास की है और उसका सपना है कि गांव का कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित ना रहे. वैष्णवी ने कहा कि उनका परिवार एक किराए के मकान में रहता है, मकान छोटा होने की वजह से वह अपने घर में कक्षाएं नहीं लगा सकती थी, इसलिए वह उप स्वास्थ्य केंद्र में कक्षाएं लगाती हैं.
ये भी पढ़े- पेड़ के नीचे लगती है वर्दी वाले शिक्षक की क्लास, गरीब बच्चों को देते हैं नि:शुल्क शिक्षा
वैष्णवी बताती हैं कि उसके घर में उसे मिलाकर तीन बहन और मां रहते हैं. आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने से उनकी बहनें पढ़ाई नहीं कर पाई, लेकिन मां अभी उसे पढ़ा रही है. जिसका नतीजा है कि वह 12वीं में अच्छे अंकों से पास हुई है.
वैष्णवी ने कहा कि वह काफी छोटी थी तभी उसके पिता का देहांत हो गया और घर परिवार की जिम्मेदारी मां पर आ गई. यहीं कारण है कि उनकी बहनें पढ़ाई नहीं कर पाई. इसीलिए वैष्णवी चाहती हैं कि गरीबी के कारण कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे.
वैष्णवी रोजाना बच्चों को निःशुल्क पढ़ाती हैं, जो पूरे मन लगाकर पढ़ना चाहते हैं. साथ ही जिनके घर की स्थित ठीक नहीं है. वहीं वैष्णवी के पढ़ाई कराने से आसपास के गांव के और भी बच्चे आना शुरू हो गए हैं.