जबलपुर। जलियांवाला बाग में शहीद हुए सैकड़ों क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए जबलपुर में कलाकार एकठ्ठे हुए. कलाकारों ने अपनी कला के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी. किसी ने चित्र, तो किसी ने नाटक तो किसी ने कविता के जरिए शहीदों को याद किया.
बता दें कि जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने निहत्थे लोगों के ऊपर गोली चलवा दी थी. गोलीबारी सैकड़ों लोग मारे गए थे. घटना में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजली देने के लिए देश भर के कलाकार यहां इकठ्ठे हुए. वहीं देश के कई इलाकों से आए शिल्प कलाकारों ने पत्थरों पर मूर्तियां उकेर कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.