जबलपुर। कोरोना वायरस को जबलपुर में पूरी तरह से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी सख्ती और बढ़ा दी है. कलेक्टर भरत यादव ने सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना वायरस संक्रमित इलाके घोषित किए हैं. इन इलाकों में रहने वाले व्यक्तियों के घरों से निकलने पर प्रतिबंध भी लगाया गया है. साथ ही प्रशासन संक्रमित मरीजों के पड़ोसियों के घरों का भी सर्वे करवाने की तैयारी में जुट गया है.
इन इलाकों को कोरोना संक्रमित इलाका किया गया है घोषित
जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर ज्वैलर्स संचालक मुकेश अग्रवाल का रहवास इलाका कछियाना को प्रतिबंधित घोषित किया है. इसके अलावा भी जो लोग मुकेश अग्रवाल के संपर्क में थे, उनके घर जैसे कि गढ़ा-बड़ा, फुहारा-लार्डगंज सहित 6 ऐसे स्थान हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज रहते थे. उनके एरिया को संक्रमित इलाका घोषित किया है, ऐसे एरिया में आने जाने पर मनाही की गई है.