जबलपुर। शहर के रांझी उपनागरिय सिविल अस्पताल में कुछ लोगों ने ड्यूटी डॉक्टर के साथ महज इस बात को लेकर मारपीट कर दी कि वहां तैनात डॉक्टर ने मरीज को ईलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
विवाद की खबर अस्पताल प्रबंधन ने रांझी थाना को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को बिट्टू मालवीय को अत्याधिक शराब पीने के चलते रांझी सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर की ड्यूटी डॉक्टर भरत कुमार खटीक ने मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसी बात से नाराज मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के साथ अभद्रता शुरू कर दी.
बामुश्किल मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने डॉक्टर को वहां से बचाते हुए परिषर के अंदर लेकर आए. इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.