जबलपुर। जनपद में तीन दिवसीय अमृत प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया. प्रदर्शनी को देखने के लिए आने वाले लोगों को मधुर संगीत सुनाया जा रहा है. कार्यक्रम में एसएएफ बैंड ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दीं. वहीं स्थानीय शहीदों के चित्र और उनका जीवन परिचय प्रदर्शित किया गया. जिन्हें अभी तक पहचान नहीं मिल सकी थी और इतिहास में भी उनका जिक्र कम हुआ, ऐसे गुमनाम शहीदों को इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से पहचान दिलाने की कोशिश की गई है.
ललित कला अकादमी में पेंटिंग्स प्रदर्शनी, उकेरी गई महिलाओं की भूमिका
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से लगी प्रदर्शनी
बता दें कि प्रदर्शनी को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से तैयार किया गया है. प्रदर्शनी में पूरे देश में विभिन्न स्थानों में लड़ी गई आजादी की लड़ाई को बेहतर ढंग से दर्शाया गया है. प्रदर्शनी आमजन के लिए 27 मार्च तक खुली रहेगी. प्रदर्शनी में 150 से ज्यादा चित्रों को शामिल किया गया है, जिसके माध्यम से लोगों को उन स्वतंत्रता सैनानियों की जानकारी मिलेंगी, जो इतिहास के पन्नों में ही गुम हो गए थे.