ETV Bharat / state

Amit Shah Visit Jabalpur: जबलपुर दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री, डैमेज कंट्रोल के लिहाज बेहद अहम माना जा रहा महाकौशल दौरा - अमित शाह का एमपी दौरा

आचार संहिता लागू होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार एमपी दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह 28 अक्टूबर को जबलपुर दौरे पर आ रहे हैं. शाह के दौरे को पार्टी में चल रही घमासान को डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है.

Amit Shah Visit Jabalpur
अमित शाह का एमपी दौरा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 10:47 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी सक्रिय हो गया है. जिसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. जिसकी शुरुआत जबलपुर महाकौशल से हो रही है. जहां पर भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्रीय मंत्री गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे. जिसको लेकर भाजपा ने तैयारियां भी पूरी कर ली है.

28 अक्टूबर को जबलपुर दौरे पर अमित शाह: दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 28 अक्टूबर को करीब 11 बजे जबलपुर आ रहे हैं. जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह मालगोदाम चौक पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद गृहमंत्री भाजपा के संभागीय कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सभी प्रत्याशियों के साथ भी एक बैठक कर सकते हैं. जिसमें तमाम नाराज नेताओं को भी मनाया जाएगा. साथ ही डैमेज कंट्रोल की भी कोशिश की जाएगी.

MP
राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

यहां पढ़ें...

शाह करेंगे डैमेज कंट्रोल: वहीं जबलपुर समेत पूरे महाकौशल क्षेत्र की 38 विधानसभा सीटों में से कई सीटों पर भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद दावेदारों में विवाद शुरू हो गया था. जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा विवाद देखने को मिला. जहां भाजपा कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अंदर घुसकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह के गार्ड के साथ मारपीट भी कर दी थी. जिस पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय ने भी तलब की थी. फिलहाल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जबलपुर दौरे को डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जबलपुर से पूरे महाकौशल की 38 विधानसभा सीटों के समीकरणों को भी समझेंगे.

जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी सक्रिय हो गया है. जिसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. जिसकी शुरुआत जबलपुर महाकौशल से हो रही है. जहां पर भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्रीय मंत्री गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे. जिसको लेकर भाजपा ने तैयारियां भी पूरी कर ली है.

28 अक्टूबर को जबलपुर दौरे पर अमित शाह: दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 28 अक्टूबर को करीब 11 बजे जबलपुर आ रहे हैं. जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह मालगोदाम चौक पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद गृहमंत्री भाजपा के संभागीय कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सभी प्रत्याशियों के साथ भी एक बैठक कर सकते हैं. जिसमें तमाम नाराज नेताओं को भी मनाया जाएगा. साथ ही डैमेज कंट्रोल की भी कोशिश की जाएगी.

MP
राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

यहां पढ़ें...

शाह करेंगे डैमेज कंट्रोल: वहीं जबलपुर समेत पूरे महाकौशल क्षेत्र की 38 विधानसभा सीटों में से कई सीटों पर भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद दावेदारों में विवाद शुरू हो गया था. जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा विवाद देखने को मिला. जहां भाजपा कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अंदर घुसकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह के गार्ड के साथ मारपीट भी कर दी थी. जिस पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय ने भी तलब की थी. फिलहाल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जबलपुर दौरे को डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जबलपुर से पूरे महाकौशल की 38 विधानसभा सीटों के समीकरणों को भी समझेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.