जबलपुर। कभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का झंडा थामकर प्रदर्शन करने वाले पूर्व महानगर मंत्री शुभांग गोटिया पर बलात्कार का मामला दर्ज होते ही संगठन ने उससे रिश्ता तोड़ दिया है. सुभांग गोटिया पर महिला थाने में दुष्कर्म का अपराध दर्ज होने के बाद ABVP ने प्रेस नोट जारी कर सफाई दी है.
- सुभांग 2019 में संगठन से हो गए थे अलग
दरअसल पूर्व महानगर मंत्री शुभांग गोटिया के खिलाफ सोमवार को एक युवती ने महिला थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. सुभांग गोटिया के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज होते ही अखिल भारतीय विद्यर्थि परिषद ने शुभांग से किनारा कर लिया है.
- हमारा उससे कोई लेना देना नहीं- संगठन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश मंत्री सुमन यादव ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि शुभांग गोटिया विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते थे और उन्हें जबलपुर महानगर मंत्री का दायित्व मिला था. लेकिन 2019 में अपने निजी व्यवसाय की व्यवस्था के कारण परिषद कार्य से दूर हो गए. पिछले 2 वर्षों से शुभांग गोटिया का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन से किसी प्रकार का संबंध नहीं है.
ABVP के पूर्व महानगर मंत्री पर रेप का आरोप, शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया युवती का यौन शोषण
- समाज में हुए कृत्य अपराध का संगठन करता है निंदा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश मंत्री सुमन यादव ने कहा कि शुभांग गोटिया ने जो अपराध किया है, वह समाज के लिए निंदनीय कृत्य है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस मामले में पुलिस प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग करता है. जो भी कसूरवार होता है उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी करता है.
- ये है पूरा मामला, शुभांग अभी चल रहा फरार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व महानगर मंत्री शुभांग गोटिया पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया था. युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि शुभांग गोटिया ने उसे शादी का झांसा दिया. वह पिछले 3 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. युवती की शिकायत पर महिला थाने में पूर्व महानगर मंत्री के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. शुभांग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.