जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी के डुमना नेचर पार्क को टाइगर सफारी बनाने की तैयारी की जा रही है. नगर निगम की 2000 एकड़ जमीन को वन विभाग को ट्रांसफर किया जा रहा है. दरअसल इस जमीन पर पहले से ही जंगल है, इसलिए यहां टाइगर सफारी बनाने की तैयारी है. जबलपुर के कई नेता भी यहां टाइगर सफारी बनाना चाहते हैं, लेकिन अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है.
दरअसल जबलपुर डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यहां टाइगर सफारी बनाने का विरोध किया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है इसी जगह के ठीक पास से विमानों का आना जाना होता है, और यदि टाइगर सफारी बनाई गई तो मरे हुए जानवरों के अवशेषों को खाने के लिए चील गिद्ध जैसे पक्षी आसमान में उड़ेंगे, जोकि विमानों के लिए खतरनाक माने जाते हैं.
वहीं जबलपुर की एक समाजसेवी संस्था ने भी डुमना नेचर पार्क पर टाइगर सफारी बनाए जाने का विरोध करते हुए कहा है कि यदि वन विभाग और नगर निगम डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी बनाती है तो समाजसेवी संस्था कोर्ट की शरण लेगी.
इसके साथ ही समाज सेवी संस्था का कहना है जबलपुर में डुमना नेचर पार्क के अलावा ठाकुर ताल में पहले से ही वन्य प्राणी संरक्षण के लिए पार्क बनाने की बात कही गई है यदि नगर निगम या राज्य सरकार टाइगर सफारी बनाना चाहती है तो टाइगर सफारी ठाकुर ताल में ही बनाई जानी चाहिए.