जबलपुर। बरगी विधानसभा अंतर्गत भिड़की उप स्वास्थ्य केंद्र में तीसरी बार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. नसबंदी शिविर में कड़ाके की ठंड के बीच मरीज महिलाओं को एक पतले गद्दे के सहारे फर्श पर लिटाया गया था. जबकि इससे पहले भी ऐसी तस्वीरें सामने आने के बाद जिले के स्वास्थ्य प्रभारी ने इसे लापरवाही मानते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही थी.
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जिले का स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कितना गंभीर है. चरगवां ब्लॉक के भिड़की उप स्वास्थ्य केंद्र में हर शुक्रवार को नसबंदी शिविर लगाया जा रहा है. जहां आसपास की लगभग 50 महिलाएं हर सप्ताह पहुंचती हैं. टारगेट पूरा करने के चक्कर में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी महिलाओं की नसबंदी कर उन्हें फर्श पर ही लिटा देते हैं.
जबकि नियम के अनुसार नसबंदी के बाद महिलाओं को साफ-सुथरे बिस्तर पर लिटाना चाहिए. जिससे उन्हें इन्फेक्शन न हो साथ ही सही तरीके से शरीर को आराम मिल सके.वहीं जब इस मामले में सीएमएचओ मनीष मिश्रा से जब बात करनी चाहि तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया की अमित शाह का कार्यक्रम होने के कारण दो दिन नहीं मिल पाएंगे.