जबलपुर। आचार्य विद्यासागर महाराज के 75वें जन्म उत्सव पर गौसेवा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी शामिल हुए, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गौसेवा के लिए काम करने वालों को 50 हजार रुपए तक के पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किए.
आचार्य विद्यासागर महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे CM शिवराज, देखें Video
जो जिन्न है वो जैन हैं
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जैन वो नहीं होता है, जिनके नाम के आगे लिखा रहता है 'जैन साहब'. जो दूसरे को जीते वीर, पर जो अपने आपको जीते वो महावीर, जो महावीर वो जितेंद्रिय और जो जितेंद्रिय है वह है जिन्न और जो जिन्न वह है जैन, उन्होंने कहा कि जैन दुनिया में हर कोई हो सकता है, अगर मानव जीवन को सफल करना है तो हम सबको अपने आप को जीत कर जैन बनने का प्रयास करना चाहिए और यह राय अगर किसी ने दिखाई है तो वह हैं आचार्य विद्यासागर जी महाराज.
विद्यासागर महाराज के दर्शन का मिला सौभाग्य
गौसेवा पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने जबलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वाकई आज का दिन मेरे लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि आज मुझे आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है, करीब 10 मिनट तक आचार्य विद्यासागर महाराज के सामने बैठा रहा, सीएम ने कहा कि विद्यासागर महाराज बड़ी हस्ती हैं, वह अपने साथ-साथ पूरी दुनिया को तार सकते हैं, वह आज ऐसे ऋषि हैं, जिनके पास अपना कुछ नहीं है, फिर भी वह सभी लोगों को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं.
उनके पास कुछ नहीं पर वह हैं सबके
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आचार्य विद्यासागर महाराज के पास आज कुछ नहीं है, ना उनके पास धन है, न दौलत है, न रहने को घर है, न सोने को बिस्तर है, न परिवार है, वह सिर्फ एक तख्त पर ही सो जाते हैं, आज उनके पास अपना कुछ भी नहीं है, फिर भी आज वह सबके हैं, आज मैं उनके दर्शन करके अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं.