जबलपुर। कोरोना वायरस वैक्सीन बस एक कदम और दूर है. 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी. हालांकि शुरुआत में यह वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही है, जिसके बाद फ्रंट्र रो अधिकारियों को और फिर आमजन को वैक्सीन लगाई जाएगी.
16 जनवरी से लगना है वैक्सीन
पूरे प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जबलपुर संभाग में भी करीब 75000 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगना है. कहा जा रहा है कि पुणे से प्लेन में वैक्सीन जबलपुर आएगी. फिर जबलपुर से रीवा और शहडोल संभाग वैक्सीन भेजी जाएगी. वैक्सीन आने के बाद उसे क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ सेवा जबलपुर कार्यालय में स्थित वाक एंड कोल्ड फ्रीजर में रखा जाएगा.
जिनका पंजीयन उन्हें मिलेगी वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन के लिए जिन्होंने पहले से अपना पंजीयन करवाया है,सिर्फ उन्हें ही टीका लगाया जाएगा. जबलपुर जिले में पहले चरण में करीब 22000 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए चुना गया है. टीकाकरण के लिए संबंधित हेल्थ वर्करों को उनके मोबाइल में मैसेज भी भेजे गए हैं. जिसके बाद उन्हें टीका लगाया जाएगा. वहीं बिना पंजीयन के किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका न लगाने की स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने हिदायत दी है.
जबलपुर संभाग के सभी जिलों में वैक्सीन के लिए भेजी गई सूचना
लोक स्वास्थ सेवा के रीजनल डायरेक्टर डॉ वाईएस ठाकुर ने जबलपुर संभाग के सभी जिलों के जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को वैक्सीन संबंध में सूचना दे दी है. पुणे से वैक्सीन की खेप रवाना होने के 4 से 6 घंटे पहले स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाएगी. जिससे वैक्सीन के सुरक्षित परिवहन और भंडारण में कोई बाधा ना होने पाए.
एक नजर कोविड-19 वैक्सीन को लेकर
- 16 जनवरी से प्रारंभ होगा टीकाकरण अभियान
- पहले चरण में 22000 से ज्यादा स्वस्थ कर्मियों को लगाई जाएगी वैक्सीन.
- पहला चरण 5 से 7 दिन में पूरा होने के बाद दूसरे चरण के टीकाकरण की दिनांक की जाएगी घोषित.
- दूसरे चरण में फ्रंटलाइन अधिकारी जो कि पुलिस नगर निगम और राजस्व के होंगे.
- तीसरे चरण में जिले के 50 साल से ज्यादा वाले नागरिकों को वैक्सीन का लाभ मिलेगा.
- पहले चरण के टीकाकरण अभियान में करीब ढाई सौ से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है.
- टीकाकरण केंद्र में पुलिस की भी रहेगी मौजूदगी.
- जबलपुर जिले में सरकारी व निजी अस्पतालों को मिलाकर पहले चरण के लिए 50 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं.