जबलपुर। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. इधर जबलपुर में फैसले पर किसी तरह की अप्रिय स्थिति नहीं बने, इसके लिए ढाई हजार पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. प्रशासनिक स्तर पर जिले को 36 सेक्टर में बांटा गया है और हर सेक्टर में प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कलेक्टर भरत सिंह यादव का कहना है कि जो भी कानून को तोड़ने की कोशिश करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. बहुत सारे निजी वाहनों को भी सुरक्षा के मद्देनजर इस्तेमाल किया जा रहा है. कई अस्थायी पुलिस चौकियां बनाई गई हैं. कई इलाकों में गश्त करने के लिए घुड़सवार दल की भी तैनाती की गई है.
इसके साथ ही सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और फेसबुक पर निगरानी रखने के लिए साइबर सेल को लगाया गया है. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि लोगों से अपील की गई है कि वे शांति-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें.