जबलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. आम आदमी लॉकडाउन का पालन करे इसकी जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई. लॉकडाउन का उल्लघंन ना हो इसके लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह खुद सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 1:00 बजे तक शहरों की सड़कों पर घूम कर अपने जवानों का हौसला अफजाई कर रहे हैं. ऐसे ही पुलिसकर्मियों के कामों की सराहना करने आज फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और राजपाल यादव जबलपुर पहुंचे.
जबलपुर के हॉटस्पॉट इलाका सराफा बाजार में 21 मार्च से पुलिसकर्मी लॉकडाउन के चलते लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में इन पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करने के लिए फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और राजपाल यादव सराफा बाजार पहुंचे और पुलिस कर्मियों को पेय पदार्थ देकर उनके कामों की जमकर सराहना की.
फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने देश के सभी लोगों से अपील कि है कि वह नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे. उनका कहना है कि हमें विश्वास है कि घरों में रहकर ही कोरोना बीमारी से जीता जा सकता है. आशुतोष राणा का कहना है कि पुलिस कर्मी बाहर घूम कर अपने फर्ज को निभा रहे हैं. ताकि आप सुरक्षित रहे मैं आप सब से निवेदन करता हूं की सभी अपने घर में रहे सुरक्षित रहे. इसके साथ ही एसपी अमित सिंह ने कोरोना हॉटस्पॉट एरिया में आकर जबलपुर के पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाने पर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और राजपाल यादव का धन्यवाद किया.