जबलपुर। पत्नी को सोशल मीडिया में बदनाम करने वाले आरोपी पति को जबलपुर सायबर सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पति अमित लोट पलासिया रोड महू इंदौर का रहने वाला है. आरोपी पति को राज्य सायबर पुलिस जबलपुर ने इंदौर से गिरफ्तार किया है.
पत्नी के अश्लील फोटो व्हाट्सएप में पत्नी के दोस्तों और रिश्तेदारों में वायरल किए थे. आरोपी ने बदनाम और परेशान करने के उद्देश्य से पत्नी की अश्लील फोटो व्हाट्सऐप में वायरल किये थे. आरोपी ने फोटो वायरल करने के बाद कई सिम कार्ड और मोबाईल बदले,
आरोपी ने बदनाम करने के लिये अपनी पत्नी के नाम से फर्जी सिम कार्ड लिए थे. आरोपी पति सुरक्षा बल 3 जाट रेजीमेन्ट मेरठ में सिपाही के पद पर पदस्थ है. आवेदिका की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.