ETV Bharat / state

शादी में समाज के वरिष्ठ लोगों को न बुलाना एक परिवार को पड़ा महंगा, हुक्का पानी हुआ बंद

जबलपुर जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र में एक आदिवासी परिवार का समाज द्वारा बहिष्कार का मामला सामने आया है , बताया जा रहा है कि परिवार ने समाज के वरिष्ठजनों को शादी में नहीं बुलाया था, जिसके बाद समाज ने उसका हुक्का पानी बंद कर दिया है.

बहिष्कृत आदिवासी परिवार
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 3:04 PM IST

जबलपुर। जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र में एक आदिवासी परिवार ने उसे समाज द्वारा बहिष्कृत किए जाने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से कि है , दरअसल परिवार की शिकायत है कि शादी में बुलाने के बावजूद भी सामाज नें उनका हुक्का पानी बंद कर दिया है, समाज ने उन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसा दिया है .
21 अगस्त को फरियादी तुलाराम गोंड हो रहे अत्याचार की शिकायत करने चरगवां पुलिस थाने गया था, जहां पर पुलिस को अपनी आपबीती बताने के बाद भी एएसआई चौधरी ने उसे एक घंटे तक बैठाकर रखा और शिकायत भी नहीं दर्ज की . जिसके बाद फरियादी ने घर आकार अपने वकील को फोन किया और अपनी समस्याएं बताई , जिसके बाद वकील ने फोन कर रिपोर्ट लिखने कि बात कहीं जिसके बाद 22 अगस्त को फरियादी ने जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई

समाज के वरिष्ठ लोगों ने किया एक परिवार को बहिष्कृत

वहीं तुलाराम की मां ने बताया कि वो जब राशन पानी लेने के लिए गांव के किराना दुकान पहुंची तो वहां पर दुकानदार ने सामान देने से मना कर दिया और कहा कि समाज के मुखिया ने तुम्हारे परिवार को राशन पानी देने से मना किया है . वहीं जब पानी भरने के लिए नल की तरफ गई तो वहां से भी गांव वालों ने उसको भगा दिया.

वहीं आगर थाना प्रभारी की माने तो उनका कहना है कि हाल ही में परिवार में हुई शादी में समाज के वरिष्ठ लोगों को नहीं बुलाया गया था और हाल ही में गांव की एक प्रथा में ग्रामीणों के एकात्रित करने के लिए ढोल पिटवाया था जिसमें ये परिवार के लोग शामिल नहीं हुए और परिवारवालों का आरोप है कि हमें बुलाने कोई नहीं आया, हम ने जाकर गांव का जब मुआयना किया तो कहीं भी ऐसा नहीं लगा की इस परिवार का समाज ने बहिष्कार किया हो.

बता दें कि तुलाराम गोंड के यहां पिछले दिनों उसके छोटे भाई संतराम की शादी के कार्यक्रम में समाज के कुछ वरिष्ठ जनों को नहीं बुलाया गया था , जिसके बाद गांव के वरिष्ठ और ग्रामीणों ने बैठक कर तुलाराम और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था, जिससे व्यथित होकर उसने वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी.

जबलपुर। जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र में एक आदिवासी परिवार ने उसे समाज द्वारा बहिष्कृत किए जाने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से कि है , दरअसल परिवार की शिकायत है कि शादी में बुलाने के बावजूद भी सामाज नें उनका हुक्का पानी बंद कर दिया है, समाज ने उन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसा दिया है .
21 अगस्त को फरियादी तुलाराम गोंड हो रहे अत्याचार की शिकायत करने चरगवां पुलिस थाने गया था, जहां पर पुलिस को अपनी आपबीती बताने के बाद भी एएसआई चौधरी ने उसे एक घंटे तक बैठाकर रखा और शिकायत भी नहीं दर्ज की . जिसके बाद फरियादी ने घर आकार अपने वकील को फोन किया और अपनी समस्याएं बताई , जिसके बाद वकील ने फोन कर रिपोर्ट लिखने कि बात कहीं जिसके बाद 22 अगस्त को फरियादी ने जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई

समाज के वरिष्ठ लोगों ने किया एक परिवार को बहिष्कृत

वहीं तुलाराम की मां ने बताया कि वो जब राशन पानी लेने के लिए गांव के किराना दुकान पहुंची तो वहां पर दुकानदार ने सामान देने से मना कर दिया और कहा कि समाज के मुखिया ने तुम्हारे परिवार को राशन पानी देने से मना किया है . वहीं जब पानी भरने के लिए नल की तरफ गई तो वहां से भी गांव वालों ने उसको भगा दिया.

वहीं आगर थाना प्रभारी की माने तो उनका कहना है कि हाल ही में परिवार में हुई शादी में समाज के वरिष्ठ लोगों को नहीं बुलाया गया था और हाल ही में गांव की एक प्रथा में ग्रामीणों के एकात्रित करने के लिए ढोल पिटवाया था जिसमें ये परिवार के लोग शामिल नहीं हुए और परिवारवालों का आरोप है कि हमें बुलाने कोई नहीं आया, हम ने जाकर गांव का जब मुआयना किया तो कहीं भी ऐसा नहीं लगा की इस परिवार का समाज ने बहिष्कार किया हो.

बता दें कि तुलाराम गोंड के यहां पिछले दिनों उसके छोटे भाई संतराम की शादी के कार्यक्रम में समाज के कुछ वरिष्ठ जनों को नहीं बुलाया गया था , जिसके बाद गांव के वरिष्ठ और ग्रामीणों ने बैठक कर तुलाराम और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था, जिससे व्यथित होकर उसने वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी.

Intro:
Exclusive - शादी में नही बुलाने पर समाज ने किया हुक्का पानी बंद

एंकर :- जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र में एक आदिवासी परिवार ने समाज द्वारा उसे बहिस्कृत कर दिये जाने की शिकायत वारिस्ठ अधिकारियों से की है ग्राम पंचायत कटोरी के सिंगोरी जमुनिया के तुलाराम गोंड़ ठाकुर ने शिकायत की है कि समाज द्वारा उसे चौक चाँदनी में बुलाना बंद कर दिया गया है समाज मे तुलाराम का परिवार कही आ जा नही सकता जिससे वह व्यथित होकर एक अकेले जिंदगी जी रहा है।
Body:दरअसल मामला कटोरी ग्राम पंचायत के सिंगोरी जमुनिया का है जहाँ दुखी परिवार ने वारिस्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई थी जिसको लेकर कलेक्टर भरत यादव ने जानकारी एसडीएम शाहपुरा से मांगी थी जिसको लेकर एसडीएम ने तत्काल आर.आई पटवारी के साथ बरगी सीएसपी रवि चौहान थाना प्रभारी चरगवां को गांव पहुंचाया था और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी

फरियादी तुलाराम गोंड ने बताया की समाज द्वारा उसे बंद करने ओर मूलभूत सुबीधाओ से बंचीत किया जा रहा था जिसकी शिकायत करने 21 अगस्त को वह चरगवा पुलिस थाने गया था जहा पर पुलिस ने तुलाराम की नहीं सुनी! फरियादी ने बताया की थाने मे एएसआई रमेश चौधरी से उसने अपनी आपवीती सुनाई जिसके बाद एएसआई चौधरी ने उसे एक घंटे तक बैठाकर रखा ओर शिकायत नहीं लिखी ओर थाने से भागा दिया गया जिसके बाद फरियादी ने घर आकार अपने वकील को फोन किया ओर अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद वकील द्वारा थाना प्रभारी को फोन पर रिपोर्ट न लिखने की बात कही जिस पर थाना प्रभारी ने फरियादी को थाने भेजने की बात कही जहा 22 अगस्त को फरियादी ने जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई

तुलाराम की मां ने बताया कि वह राशन पानी लेने के लिए गांव के किराना दुकान पहुंची तो वहां पर दुकानदार ने सामान देने से मना कर दिया और कहा कि समाज के मुखिया ने तुम्हारे परिवार को राशन पानी देने से मना कर दिया है बेचारी दुखियारी खाली हाथ अपने घर वापस आ गई और पानी भरने के लिए नल की तरफ चल पड़ी जैसे ही तुलाराम की मां नल पर पानी भरने के लिए पहुंची तो वहां से भी गांव वालों ने उसको भगा दिया आखिर तुलाराम का परिवार अब जाए तो कहां जाए

बताया जाता है कि मामला तूल पकड़ता देख देर रात थाना प्रभारी चरगवा और बरगी सीएसपी रवि चौहान जमुनिया गांव पहुंचे जिसके बाद सरपंच कृष्ण कुमार पटेल के साथ देर रात साथ गांव की लोगों कि एक बैठक की ओर समाज के लोगों को यह समझाया की यदि कोई इस तरह किसी का सामाजिक बहिष्कार किया गया है तो वह गलत है और सख्त कानूनी प्रावधानों के तहत इस पर कार्रवाई की जाएगी जिस पर समाज के लोग एवं ग्रामीण मान गए है और उसे समाज में उठने बैठने की इजाजत दे दी है

फरियादी तुलाराम गौड़ ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा 3 साल पहले गांव के चनई चौधरी को भी समाज से बहिष्कृत कर दिया था लेकिन लेकिन चनई द्वारा अभी तक कोई भी शिकायत नहीं की गई है

आरआई एवं पटवारी के साथ पुलिस अधिकारियों को भेज कर मामले को गांव वालों एबं फरियादी को बैठाकर मामला शांत करा दिया गया बही गांव बालो ने भी तुलाराम को गावँ में आने जाने की अनुमति दे दी है
मणीन्द्र सिंह एसडीएम शहपुरा


बाइट - तुलाराम ठाकुर फरियादी
बाइट - फरियादी की माँ
बाइट - भाई फरीयाद
बाइट - के एल झारिया थाना प्रभारी चरगवां
बाइट -कृष्ण कुमार पटेल सरपंचConclusion:अनुसार बताया जा रहा है कि तुलाराम गोंड के यहां पिछले दिनों उसके छोटे भाई संतराम की शादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें समाज के कुछ वरिष्ठ जनों को नहीं बुलाने जाने से यही स्थिति बन गई थी इसके बाद गाँव के वरिष्ठ और ग्रामीणों ने बैठक कर तुलाराम और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था जिससे व्यथित होकर उसने वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.