ETV Bharat / state

महंगी कार का शौक पड़ा भारी: सस्ती मर्सिडीज का लालच देकर दवा व्यापारी के साथ डेढ़ करोड़ की ठगी

जबलपुर के एक दवा व्यापारी को महंगी कार रखने का शौक भारी पड़ गया. महंगी कार को सस्ते दाम में खरीदने के लालच के चलते व्यापारी के साथ डेढ़ करोड़ की ठगी हो गई. व्यापारी ने जबलपुर के गोरखपुर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है.

महंगी कार का शौक पड़ा भारी
महंगी कार का शौक पड़ा भारी
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 8:46 PM IST

जबलपुर। महंगी कार खरीदने का शौक जबलपुर एक दवा व्यापारी को महंगा पड़ गया. सस्ती मर्सिडीज खरीदने के लालच में व्यापारी के साथ 1 करोड़ 40 लाख की ठगी हो गई. व्यापारी ने इसकी शिकायत जबलपुर के गोरखपुर थाने में दर्ज करवाई है. व्यापारी ने शिकायत की है कि दिल्ली के एक ठग ने दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक 4 महीने के अंदर डेढ़ करोड़ की ठगी की है.

महंगी कारों के शौक के कारण ठगी

गोरखपुर निवासी नरेश माधवानी को महंगी कार का शौक है. इसी दौरान ऑनलाइन विज्ञापन में एक उन्हें एक वेबसाइट की जानकारी मिली, जिसपर महंगी कारों को खरीदा-बेचा जाता था. उस वेबसाइट के माध्यम से नरेश का दिल्ली के ठग दीपक बेठा से संपर्क हुआ था. दीपक ने नरेश को सस्ते दाम में महंगी कार दिलाने का लालच दिया था.

मर्सिडीज का लालच दिखाकर दवा व्यापारी के साथ डेढ़ करोड़ की ठगी

2 करोड़ की कार डेढ़ करोड़ में देने का लालच

दीपक बेठा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर महंगी कार सस्ते में दिलाने का झांसा दिया. दिसंबर 2020 में दीपक ने नरेश को फोन पर बताया कि मुंबई की एक पार्टी दो करोड़ की कीमत वाली न्यू मॉडल मर्सिडीज को डेढ़ करोड़ रुपए में बेच रही है. दीपक ने नरेश को बताया कि कार सिर्फ 2 महीने पुरानी है और 60 लाख रुपए कम में मिल रही है. इसके बाद एडवांस देकर गाड़ी बुक कराने की बात पक्की हो गई.

जासूस बहनों का इंदौर पुलिस वेबसाइट हैकिंग मामले में हाथ! पुलिस को चुनौती देने के लिए बिलाल नाम के शख्स ने की हैकिंग

4 महीने में डेढ़ करोड़ की ठगी

फरियादी ने बताया कि दीपक मुंबई जाते समय 10 लाख रुपए कैश के रूप में एडवांस लेकर गया. इसके बाद दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक में अलग-अलग समय नरेश ने आरटीजीएस के माध्यम से 1 करोड़ 40 लाख रुपए दीपक को दिए. जब आखिरी बार दीपक जबलपुर आया था तो नरेश ने उसे सबसे महंगे होटल में रुकवाया था. इस दौरान नरेश के दोस्त ने दीपक को बिना जान पहचान इतने रुपए देने पर आपत्ति जताई थी.

दिल्ली जाने पर लगी ठगी की जानकारी

नरेश के दोस्त की आपत्ति पर आरोपी दीपक ने अपना वोटर आईडी और विजिटिंग कार्ड भी दिया था. उस दौरान नरेश ने आखिरी किश्त के रूप में आरोपी दीपक को करीब 30 लाख रुपए दिए थे. काफी समय बीत जाने के बाद जब नरेश को कार नहीं मिली, तो वह दिल्ली में दीपक के बताए पते पर पहुंचा. यहां पहुंचकर नरेश को जानकारी मिली की आरोपी दीपक ने नरेश की तरह देशभर में कई लोगों को ठगा है.

जबलपुर। महंगी कार खरीदने का शौक जबलपुर एक दवा व्यापारी को महंगा पड़ गया. सस्ती मर्सिडीज खरीदने के लालच में व्यापारी के साथ 1 करोड़ 40 लाख की ठगी हो गई. व्यापारी ने इसकी शिकायत जबलपुर के गोरखपुर थाने में दर्ज करवाई है. व्यापारी ने शिकायत की है कि दिल्ली के एक ठग ने दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक 4 महीने के अंदर डेढ़ करोड़ की ठगी की है.

महंगी कारों के शौक के कारण ठगी

गोरखपुर निवासी नरेश माधवानी को महंगी कार का शौक है. इसी दौरान ऑनलाइन विज्ञापन में एक उन्हें एक वेबसाइट की जानकारी मिली, जिसपर महंगी कारों को खरीदा-बेचा जाता था. उस वेबसाइट के माध्यम से नरेश का दिल्ली के ठग दीपक बेठा से संपर्क हुआ था. दीपक ने नरेश को सस्ते दाम में महंगी कार दिलाने का लालच दिया था.

मर्सिडीज का लालच दिखाकर दवा व्यापारी के साथ डेढ़ करोड़ की ठगी

2 करोड़ की कार डेढ़ करोड़ में देने का लालच

दीपक बेठा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर महंगी कार सस्ते में दिलाने का झांसा दिया. दिसंबर 2020 में दीपक ने नरेश को फोन पर बताया कि मुंबई की एक पार्टी दो करोड़ की कीमत वाली न्यू मॉडल मर्सिडीज को डेढ़ करोड़ रुपए में बेच रही है. दीपक ने नरेश को बताया कि कार सिर्फ 2 महीने पुरानी है और 60 लाख रुपए कम में मिल रही है. इसके बाद एडवांस देकर गाड़ी बुक कराने की बात पक्की हो गई.

जासूस बहनों का इंदौर पुलिस वेबसाइट हैकिंग मामले में हाथ! पुलिस को चुनौती देने के लिए बिलाल नाम के शख्स ने की हैकिंग

4 महीने में डेढ़ करोड़ की ठगी

फरियादी ने बताया कि दीपक मुंबई जाते समय 10 लाख रुपए कैश के रूप में एडवांस लेकर गया. इसके बाद दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक में अलग-अलग समय नरेश ने आरटीजीएस के माध्यम से 1 करोड़ 40 लाख रुपए दीपक को दिए. जब आखिरी बार दीपक जबलपुर आया था तो नरेश ने उसे सबसे महंगे होटल में रुकवाया था. इस दौरान नरेश के दोस्त ने दीपक को बिना जान पहचान इतने रुपए देने पर आपत्ति जताई थी.

दिल्ली जाने पर लगी ठगी की जानकारी

नरेश के दोस्त की आपत्ति पर आरोपी दीपक ने अपना वोटर आईडी और विजिटिंग कार्ड भी दिया था. उस दौरान नरेश ने आखिरी किश्त के रूप में आरोपी दीपक को करीब 30 लाख रुपए दिए थे. काफी समय बीत जाने के बाद जब नरेश को कार नहीं मिली, तो वह दिल्ली में दीपक के बताए पते पर पहुंचा. यहां पहुंचकर नरेश को जानकारी मिली की आरोपी दीपक ने नरेश की तरह देशभर में कई लोगों को ठगा है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.