ETV Bharat / state

पूरे भारत में मशहूर है कचनार सिटी, 76 फीट ऊंची है महादेव की प्रतिमा

जबलपुर में विजयनगर के कचनार सिटी में 76 फीट ऊंची महादेव की प्रतिमा है, जो पूरे भारत में मशहूर है.

The statue of Mahadev is 76 feet high in Kachanar City
कचनार सिटी में 76 फीट ऊंची है महादेव की प्रतिमा
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 12:34 PM IST

जबलपुर। कचनार में भगवान शिव की एक ऐसी प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई करीब 76 फीट है. आसमान छूती इस प्रतिमा को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. प्रतिमा की भव्यता शहर में ही नहीं लगभग पूरे भारत में फैल चुकी है. यही वजह है कि अब यहां महाशिवरात्रि पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इस दिन बड़ी संख्या में लोग यहां जुटते हैं और महादेव का विशेष पूजन किया जाता है.

कचनार सिटी में 76 फीट ऊंची है महादेव की प्रतिमा

महादेव की ऊंची प्रतिमाओं में शामिल

जबलपुर में विजयनगर के कचनार सिटी में स्थित महादेव की प्रतिमा के नीचे एक गुफा बनाई गई है. जहां भोलेनाथ का दिव्य स्वरूप देखने को मिलता है. ये प्रतिमा भारत में मौजूद महादेव की सर्वाधिक ऊंची प्रतिमाओं में शामिल है. 76 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने में कारीगरों को कई साल लगे थे. वहीं प्रतिमा के पीछे हिमालय पर्वत का दृश्य भी नजर आता है, जो कि दूर से देखने पर असली के समान ही प्रतीत होता है. साथ ही भोलेनाथ के सामने ही कुछ दूरी पर नंदी के भी दर्शन होते हैं.

जबलपुर। कचनार में भगवान शिव की एक ऐसी प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई करीब 76 फीट है. आसमान छूती इस प्रतिमा को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. प्रतिमा की भव्यता शहर में ही नहीं लगभग पूरे भारत में फैल चुकी है. यही वजह है कि अब यहां महाशिवरात्रि पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इस दिन बड़ी संख्या में लोग यहां जुटते हैं और महादेव का विशेष पूजन किया जाता है.

कचनार सिटी में 76 फीट ऊंची है महादेव की प्रतिमा

महादेव की ऊंची प्रतिमाओं में शामिल

जबलपुर में विजयनगर के कचनार सिटी में स्थित महादेव की प्रतिमा के नीचे एक गुफा बनाई गई है. जहां भोलेनाथ का दिव्य स्वरूप देखने को मिलता है. ये प्रतिमा भारत में मौजूद महादेव की सर्वाधिक ऊंची प्रतिमाओं में शामिल है. 76 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने में कारीगरों को कई साल लगे थे. वहीं प्रतिमा के पीछे हिमालय पर्वत का दृश्य भी नजर आता है, जो कि दूर से देखने पर असली के समान ही प्रतीत होता है. साथ ही भोलेनाथ के सामने ही कुछ दूरी पर नंदी के भी दर्शन होते हैं.

Last Updated : Feb 20, 2020, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.