जबलपुर। कचनार में भगवान शिव की एक ऐसी प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई करीब 76 फीट है. आसमान छूती इस प्रतिमा को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. प्रतिमा की भव्यता शहर में ही नहीं लगभग पूरे भारत में फैल चुकी है. यही वजह है कि अब यहां महाशिवरात्रि पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इस दिन बड़ी संख्या में लोग यहां जुटते हैं और महादेव का विशेष पूजन किया जाता है.
महादेव की ऊंची प्रतिमाओं में शामिल
जबलपुर में विजयनगर के कचनार सिटी में स्थित महादेव की प्रतिमा के नीचे एक गुफा बनाई गई है. जहां भोलेनाथ का दिव्य स्वरूप देखने को मिलता है. ये प्रतिमा भारत में मौजूद महादेव की सर्वाधिक ऊंची प्रतिमाओं में शामिल है. 76 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने में कारीगरों को कई साल लगे थे. वहीं प्रतिमा के पीछे हिमालय पर्वत का दृश्य भी नजर आता है, जो कि दूर से देखने पर असली के समान ही प्रतीत होता है. साथ ही भोलेनाथ के सामने ही कुछ दूरी पर नंदी के भी दर्शन होते हैं.