जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को एक बार फिर बिजली का जोरदार झटका दिया है. प्रदेश सरकार ने 7 फीसदी बिजली महंगी कर दी है, जिससे आम लोगों को एक बार फिर बिजली के बिल का भार झेलना पड़ेगा. बढ़ी हुई बिजली की दरें वित्तीय वर्ष 2019-20 से लागू होगी. इधर बढ़े हुए बिजली के दामों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर एक फिर से निशाना साधा है. बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में केवल हर रोज होने वाला तबादला उद्योग ही ठीक से चल रहा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि कमलनाथ की सरकार के कामों की प्रतिक्रिया देते देते बीजेपी थक गई हैं. कोई कितना भी कांग्रेस सरकार का विरोध कर ले उस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस समय प्रदेश में कांग्रेस सरकार कुछ इस तरह से काम कर रही है जैसे आने वाले 50 साल का पट्टा उन्होंने अपने नाम पर लिखवा लिया हो.
सरकार इस समय जो निर्णय ले रही है वह तमाम निर्णय जनता के खिलाफ जा रहे हैं. इसके बावजूद भी कमलनाथ सरकार वह सब काम कर रही है. कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ करने की बात कही थी पर बिजली को ही पूरी तरह से साफ कर दिया है. राकेश सिंह ने यह भी कहा कि अगर प्रदेश में कुछ हो रहा है तो वह सिर्फ तबादला. क्योंकि कमलनाथ और उनके मंत्री इस समय तबादले पर लगे हुए हैं.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के उस बयान का भी राकेश सिंह ने जवाब दिया है जिसमें बिजली के दामों की बढ़ोतरी को लेकर पिछले 15 साल की सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. राकेश सिंह ने कहा कि अगर पीसी शर्मा से शासन नहीं संभल रहा है तो इस्तीफा दे कर उन्हें सरकार के बाहर आ जाना चाहिए. 7-8 माह बीत जाने के बावजूद भी वे सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो यह उनकी कमी है