जबलपुर। शहर में आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें की पांच पुलिस प्रशासन के अधिकारी हैं. संक्रमितों में एक तहसीलदार, एक सब इंस्पेक्टर और चार पुलिस आरक्षक हैं. आईसीएमआर लैब से आज 96 सैंपल की रिपोर्ट्स आई, जिनमें 6 कोरोना संदिग्ध पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 76 हो गई है. वहीं करीब सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक की मौत हो गई है. कलेक्टर भरत यादव ने बताया की, कल चार कोरोना मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर जा सकेंगे.
तहसीलदार और एसआई के पॉजिटिव पाए जाने से पुलिस और प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. बताया जा रहा है कि, जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आज आई है, उनमें से एक सिपाही पुलिस लाइन में बाल बनाता था, जबकि एक सिपाही एडिशनल एसपी ट्रैफिक का ड्राइवर है.
स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ की रिपोर्ट नेगेटिव आने से वहां कुछ राहत है. बता दें कि एएसआई ओमती थाना में पदस्थ हैं और नया मोहल्ला, ओमती, नौदरा ब्रिज में ड्यूटी की है. वहीं एक पॉजिटिव पुलिसकर्मी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन का ड्राइवर है.