जबलपुर। जबलपुर में आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संस्कारधानी जबलपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 76 हो गया है, मध्यप्रदेश में सबसे पहले कोरोना वायरस संक्रमित मरीज जबलपुर से ही मिले थे, जिसके बाद इसका दायरा बढ़ते बढ़ते करीब 25 से अधिक जिलों में फैल गया है, प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
नए कोरोना पॉजिटीव मरीजों में एक तहसीलदार और एक एसआई के अलावा सिपाही भी शामिल हैं. जबलपुर में अब तक सात मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक महिला की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2337 हो गई है, जबकि अभी तक 113 मरीजों की मौत चुकी है और 368 मरीज रिकवर हो चुके हैं