जबलपुर। क्राइम ब्रांच और तिलवारा घाट थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से 6 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, चाइना का चाकू सहित एक कार बरामद की गई है.
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि धार, खरगोन, खंडवा और बड़वानी के सिकलीगरों के संपर्क में लंबे अरसे से हैं. आरोपी अरविंद अपनी गैंग के साथ अन्य जिलों से 10 से 12 हजार रुपये में पिस्टल खरीदकर लाता था और फिर उसे जबलपुर में 20 से 25 हजार रुपये में बेचा करता था.
इस मामले में एसपी अमित सिंह ने बताया कि इस गैंग का सरगना अरविंद पांडे है, जो दमोह का रहने वाला है. वह लंबे समय से हथियारों की तस्करी कर रहा था. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक काले रंग की कार जोधपुर पड़ाव से शहर की तरफ आ रही थी, जिसमें कुछ हथियार थे. सूचना पर क्राइम ब्रांच और तिलवारा घाट थाना पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.