ETV Bharat / state

जबलपुर में पिकअप वाहन के पलटने से 35 मजदूर घायल, बुरहानपुर और मंडला में भी हादसे - थाना प्रभारी चरगवां रीतेश पाण्डेय

जबलपुर जिले में चरगवां रोड पर घुघरी गांव में एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 35 मजदूर घायल हो गए हैं. वहीं मंडला में भी एक बाइक सवार की मौत हो गई. बता दें आज मध्यप्रदेश के चार जिलों में हुए हादसों में कुल 13 लोगों की मौत हो गई हैं.

jabalpur police
पुलिसकर्मी बने मिसाल
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 7:09 PM IST

जबलपुर। चरगवां रोड पर घुघरी गांव में एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में 35 मजदूर घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये मजदूर खेत में लगी मटर तोड़ने के काम से शहपुरा जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में 35 मजदूर घायल

थाना प्रभारी चरगवां रीतेश पाण्डेय ने बताया की आज सुबह लगभग 8.15 बजे जबलपुर से चरगवां रोड ग्राम घुघरी चन्नू ठाकुर के खेत के सामने मेन रोड पर एक पिकअप वाहन पलट गया, पूछताछ पर लोगों ने बताया कि सुबह ग्राम कोहला से मजदूरी करने मटर तोड़ने मजदूर एक पिकअप वाहन में सवार होकर शहपुरा जा रहे थे. तभी सुबह आठ बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. घायल मजदूरों को इलाज चल रहा है.

नहीं मिला स्ट्रेचर

गौरतलब है कि इस सड़क पर यह कोई पहला हादसा नहीं है, इसके पहले भी मजदूरों से भरे ट्राले या मालवाहक पलट चुके हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर जान हथेली में रखकर मजदूरों को इस तरीके से मालवाहक से ले जाना खतरे से खाली नहीं होता फिर भी बार-बार गरीब मजदूरों की जान से ही खिलवाड़ किया जाता है. वहीं घटना के बाद एक और शर्मनाक तस्वीर देखने को मिली, जहां घायल मजदूरों को जब मेडिकल अस्पताल ले जाया गया तो वहां किसी को भी स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ. खुद पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्यकर्मियों ने ही अपने कंधों पर घायल मजदूरों को कैजुअल्टी तक पहुंचाया.

ये मजदूर हुए घायल -

घायलों में भूरी बाई ठाकुर (60 वर्ष) , रविना गोंड़ (16 वर्ष) , जमना बाई (55 वर्ष) , सुखलाल ठाकुर (35 वर्ष), किरन बाई मिश्रा (26 वर्ष) , अतुल मिश्रा (13 वर्ष), दोजा बाई गोंड़ (35 वर्ष), प्रियंका गोंड़ (17 वर्ष), मनीष गोंड़ (17 वर्ष), सुनीता ठाकुर (22 वर्ष), केशर बाई (30 वर्ष), कमला बाई गोंड़ (55 वर्ष), बबीता बाई (25 वर्ष), रोशन ठाकुर (13 वर्ष) , कल्लू बाई ठाकुर (55 वर्ष), मुन्नी बाई ठाकुर (57 वर्ष), जीरा बाई ठाकुर (45 वर्ष), सुखवती ठाकुर (30 वर्ष) , सीमा गोंड़ (17 वर्ष), सुनीता गोंड़ (15 वर्ष), प्रिया गोंड़ (17 वर्ष), रीतू ठाकुर (16 वर्ष), भारती ठाकुर (15 वर्ष), क्रांति बाई ठाकुर (39 वर्ष), इमरती ठाकुर (55 वर्ष), सपना ठाकुर (17 वर्ष), भारती ठाकुर (17 वर्ष), इन्द्र सिंह यादव (15 वर्ष), मैना बाई गड़रिया (55 वर्ष) शामिल हैं, जो कि कोहला के रहने वाले हैं.


घायलों को 100 डायल वाहन, थाना चरगवां का पुलिस वाहन, स्थानीय लोगों की दो कार से तत्काल उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज ले जाया गया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर घायलों को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ. थाना चरगवां में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संतोष सेन, एलआर पटेल, आरक्षक अशोक, राजेश, अंकित खुद घायलों को कंधे और गोद में लेकर मेडिकल कालेज की कैजुअल्टी तक पहुंचाया. साथ ही स्थानीय लोगों ने भी उनकी मदद की.

घायलों को मिलेंगे पांच हजार

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने चरगवां रोड पर हुए हादसे में घायल हुए ग्रामीणों से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने सभी घायलों का विशेष ध्यान रखने और समुचित इलाज करने के निर्देश दिए. पिकअप वाहन पलटने की इस घटना में इंद्र सिंह, सुनीता, जमुना और सुंदर बाई सहित करीब 35 मजदूरों को गंभीर चोटें आई थीं. वही 12 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे. कलेक्टर के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसायटी के फंड से पांच-पांच हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता भी गंभीर रूप से घायल मजदूरों के लिए स्वीकृत की है.


पेश की मानवता की मिसाल

सहायक उपनिरीक्षक संतोष सेन को वर्ष 2006 में जिला नरसिंहपुर में पदस्थापना के दौरान पवन यादव नाम के बदमाश ने दाहिने कंधे में गोली मार दी थी जिससे सहायक उप निरीक्षक संतोष सेन का दाहिना हाथ ठीक तरह से काम नहीं करता है. पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि पिकअप वाहन ग्राम कोहला की है, जिसका चालक मौके से भाग गया है. बहरहाल, पुलिस अधीक्षक जबलुपर सिद्धार्थ बहुगुणा ने मानवता की मिसाल पेश करने वाले सहायक उप निरीक्षक एवं आरक्षकों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

मंडला में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला

मंडला जिले के नारायणगंज से महाकाल ट्रेवल्स की बस सवारियां लेकर तेज रफ्तार में डिंडौरी की तरफ जा रही थी. जैसे ही बस टिकरिया थाना क्षेत्र के महुआटोला के पास पहुंची. वैसे ही सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. बस में बैठें 12 से ज्यादा यात्रियों को भी चोट आई हैं. बताया जा रहा है, मृतक टिकरिया थाना क्षेत्र के घोटखेड़ा गांव का रहने वाला है, जो किसी काम से निवास गया हुआ था और घर लौटते समय महाकाल ट्रेवल्स की बस ने जोरदार टक्कर मार दी. खबर मिलते ही टिकरिया थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है.

A young man under a tractor
ट्रैक्टर के नीचे दबा युवक

बुरहानपुर जिले में दो हादसों में पांच घायल, एक की मौत

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में दरियापुर गांव के पास दो बाइकों की आपस में हुई जोरदार भिड़त, इस भिड़ंत में पांच लोग जख्मी हो गए. घायलों में एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है, मौके से घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया.

बता दें कि बुरहानपुर जिले के देड़तलाई हाइवे पर दर्यापुर के पास करीब दोपहर के दरमियान दो बाइक आपस में टकरा गईं, घटना में बाइकों पर सवार पांच लोगों को गंभीर चोट आई हैं, पांचों घायलों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजा गया, इस घटना में डोई फोडिया अंतर्गत आने वाले मातापुर निवासी दगड़ू चौहान, रविंद्र वामन बुरहानपुर से अपने गांव मातापुर आ रहे थे तभी सामने की ओर से तीन बाइक सवार जो कि हतनुर की ओर जा रहे थे, दर्यापुर के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई.

दूसरी घटना बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र के ग्राम कमलखेड़ा में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल, युवक को ट्रैक्टर चलाना नहीं आया, जिससे अचानक असुंतलित होकर पलट गया. हादसे में युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना धूलकोट चौकी दी, जिसके बाद धूलकोट पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक युवक को ट्रैक्टर चलाना नहीं आता था, जब ड्राइवर भोजन करने ट्रैक्टर खड़ा करके गया, इस बीच युवक अंकुश स्टेयरिंग थाम ट्रैक्टर पर सवार होकर चलाने लगा, लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी, बता दें कि युवक हाट बाजार में अनाज खरीदी करने जा रहा था, इस दौरान यह हादसा हुआ

जबलपुर। चरगवां रोड पर घुघरी गांव में एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में 35 मजदूर घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये मजदूर खेत में लगी मटर तोड़ने के काम से शहपुरा जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में 35 मजदूर घायल

थाना प्रभारी चरगवां रीतेश पाण्डेय ने बताया की आज सुबह लगभग 8.15 बजे जबलपुर से चरगवां रोड ग्राम घुघरी चन्नू ठाकुर के खेत के सामने मेन रोड पर एक पिकअप वाहन पलट गया, पूछताछ पर लोगों ने बताया कि सुबह ग्राम कोहला से मजदूरी करने मटर तोड़ने मजदूर एक पिकअप वाहन में सवार होकर शहपुरा जा रहे थे. तभी सुबह आठ बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. घायल मजदूरों को इलाज चल रहा है.

नहीं मिला स्ट्रेचर

गौरतलब है कि इस सड़क पर यह कोई पहला हादसा नहीं है, इसके पहले भी मजदूरों से भरे ट्राले या मालवाहक पलट चुके हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर जान हथेली में रखकर मजदूरों को इस तरीके से मालवाहक से ले जाना खतरे से खाली नहीं होता फिर भी बार-बार गरीब मजदूरों की जान से ही खिलवाड़ किया जाता है. वहीं घटना के बाद एक और शर्मनाक तस्वीर देखने को मिली, जहां घायल मजदूरों को जब मेडिकल अस्पताल ले जाया गया तो वहां किसी को भी स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ. खुद पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्यकर्मियों ने ही अपने कंधों पर घायल मजदूरों को कैजुअल्टी तक पहुंचाया.

ये मजदूर हुए घायल -

घायलों में भूरी बाई ठाकुर (60 वर्ष) , रविना गोंड़ (16 वर्ष) , जमना बाई (55 वर्ष) , सुखलाल ठाकुर (35 वर्ष), किरन बाई मिश्रा (26 वर्ष) , अतुल मिश्रा (13 वर्ष), दोजा बाई गोंड़ (35 वर्ष), प्रियंका गोंड़ (17 वर्ष), मनीष गोंड़ (17 वर्ष), सुनीता ठाकुर (22 वर्ष), केशर बाई (30 वर्ष), कमला बाई गोंड़ (55 वर्ष), बबीता बाई (25 वर्ष), रोशन ठाकुर (13 वर्ष) , कल्लू बाई ठाकुर (55 वर्ष), मुन्नी बाई ठाकुर (57 वर्ष), जीरा बाई ठाकुर (45 वर्ष), सुखवती ठाकुर (30 वर्ष) , सीमा गोंड़ (17 वर्ष), सुनीता गोंड़ (15 वर्ष), प्रिया गोंड़ (17 वर्ष), रीतू ठाकुर (16 वर्ष), भारती ठाकुर (15 वर्ष), क्रांति बाई ठाकुर (39 वर्ष), इमरती ठाकुर (55 वर्ष), सपना ठाकुर (17 वर्ष), भारती ठाकुर (17 वर्ष), इन्द्र सिंह यादव (15 वर्ष), मैना बाई गड़रिया (55 वर्ष) शामिल हैं, जो कि कोहला के रहने वाले हैं.


घायलों को 100 डायल वाहन, थाना चरगवां का पुलिस वाहन, स्थानीय लोगों की दो कार से तत्काल उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज ले जाया गया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर घायलों को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ. थाना चरगवां में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संतोष सेन, एलआर पटेल, आरक्षक अशोक, राजेश, अंकित खुद घायलों को कंधे और गोद में लेकर मेडिकल कालेज की कैजुअल्टी तक पहुंचाया. साथ ही स्थानीय लोगों ने भी उनकी मदद की.

घायलों को मिलेंगे पांच हजार

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने चरगवां रोड पर हुए हादसे में घायल हुए ग्रामीणों से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने सभी घायलों का विशेष ध्यान रखने और समुचित इलाज करने के निर्देश दिए. पिकअप वाहन पलटने की इस घटना में इंद्र सिंह, सुनीता, जमुना और सुंदर बाई सहित करीब 35 मजदूरों को गंभीर चोटें आई थीं. वही 12 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे. कलेक्टर के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसायटी के फंड से पांच-पांच हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता भी गंभीर रूप से घायल मजदूरों के लिए स्वीकृत की है.


पेश की मानवता की मिसाल

सहायक उपनिरीक्षक संतोष सेन को वर्ष 2006 में जिला नरसिंहपुर में पदस्थापना के दौरान पवन यादव नाम के बदमाश ने दाहिने कंधे में गोली मार दी थी जिससे सहायक उप निरीक्षक संतोष सेन का दाहिना हाथ ठीक तरह से काम नहीं करता है. पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि पिकअप वाहन ग्राम कोहला की है, जिसका चालक मौके से भाग गया है. बहरहाल, पुलिस अधीक्षक जबलुपर सिद्धार्थ बहुगुणा ने मानवता की मिसाल पेश करने वाले सहायक उप निरीक्षक एवं आरक्षकों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

मंडला में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला

मंडला जिले के नारायणगंज से महाकाल ट्रेवल्स की बस सवारियां लेकर तेज रफ्तार में डिंडौरी की तरफ जा रही थी. जैसे ही बस टिकरिया थाना क्षेत्र के महुआटोला के पास पहुंची. वैसे ही सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. बस में बैठें 12 से ज्यादा यात्रियों को भी चोट आई हैं. बताया जा रहा है, मृतक टिकरिया थाना क्षेत्र के घोटखेड़ा गांव का रहने वाला है, जो किसी काम से निवास गया हुआ था और घर लौटते समय महाकाल ट्रेवल्स की बस ने जोरदार टक्कर मार दी. खबर मिलते ही टिकरिया थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है.

A young man under a tractor
ट्रैक्टर के नीचे दबा युवक

बुरहानपुर जिले में दो हादसों में पांच घायल, एक की मौत

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में दरियापुर गांव के पास दो बाइकों की आपस में हुई जोरदार भिड़त, इस भिड़ंत में पांच लोग जख्मी हो गए. घायलों में एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है, मौके से घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया.

बता दें कि बुरहानपुर जिले के देड़तलाई हाइवे पर दर्यापुर के पास करीब दोपहर के दरमियान दो बाइक आपस में टकरा गईं, घटना में बाइकों पर सवार पांच लोगों को गंभीर चोट आई हैं, पांचों घायलों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजा गया, इस घटना में डोई फोडिया अंतर्गत आने वाले मातापुर निवासी दगड़ू चौहान, रविंद्र वामन बुरहानपुर से अपने गांव मातापुर आ रहे थे तभी सामने की ओर से तीन बाइक सवार जो कि हतनुर की ओर जा रहे थे, दर्यापुर के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई.

दूसरी घटना बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र के ग्राम कमलखेड़ा में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल, युवक को ट्रैक्टर चलाना नहीं आया, जिससे अचानक असुंतलित होकर पलट गया. हादसे में युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना धूलकोट चौकी दी, जिसके बाद धूलकोट पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक युवक को ट्रैक्टर चलाना नहीं आता था, जब ड्राइवर भोजन करने ट्रैक्टर खड़ा करके गया, इस बीच युवक अंकुश स्टेयरिंग थाम ट्रैक्टर पर सवार होकर चलाने लगा, लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी, बता दें कि युवक हाट बाजार में अनाज खरीदी करने जा रहा था, इस दौरान यह हादसा हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.