जबलपुर। जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 24 घंटे में मिली रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर जिले में कोरोना के 227 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 6 हजार 441 हो गई है. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 230 हो गई है, जिनका जिले के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है.
जबलपुर जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई. बताया जा रहा है कि अब श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने की जगह भी नहीं बची है. क्योंकि एक घंटे में करीब 35 लोगों के शव को श्मशान घाट पहुंचाया गया है. लिहाजा यहा भी व्यवस्थाए चरमरा गयी है.
ये भी पढ़े- कोतवाली प्रभारी के बहाने दिग्विजय सिंह का बड़ा हमला, 'दतिया में भारत का नहीं 'नरोत्तम' का संविधान लागू है'
कोरोना वायरस की वजह से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पैर रखने की जगह नहीं है, मेडिकल कॉलेज के अलावा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कैंसर अस्पताल और टीबी अस्पताल में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जा रहा है. इसकी वजह से दूसरी बीमारियों से परेशान मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. वर्तमान में जबलपुर के हालात चिंताजनक हैं. लोगों ने प्रशासन पर सही तरीके से कोरोना वायरस का प्रबंधन नहीं कर पाने का आरोप लगाया है. जिससे जिले के हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं.