जबलपुर। कोरोना वायरस के खौफ से लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं. इसके बचाव के लिए लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं. वहीं जबलपुर रेलवे प्रशासन ने जनता कर्फ्यू को देखते हुए जबलपुर से चलने वाली सभी ट्रेनों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है.
रेलवे प्रशासन ने जबलपुर से चलने वाली 19 रेलगाड़ियों को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है. इसके साथ ही जबलपुर से गुजरने वाली लगभग 90 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. केवल मालगाड़ी ही चल रही हैं जो रेलगाड़ियां अपने सफर पर थी वे वापस आ रही हैं और उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज करके रोक दिया गया है.
रेलवे प्रशासन का कहना है कि फिलहाल रेलगाड़ियों का परिचालन 31 मार्च तक के लिए रद्द किया जा रहा है. यदि परिस्थितियां सामान्य रही तो इसके बाद इस निर्णय पर विचार किया जाएगा. रेलगाड़ियों के बंद होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. न केवल यात्रियों को बल्कि जबलपुर का जो स्टाफ दूसरी रेलगाड़ियों में काम कर रहा था वह भी देश के अलग-अलग जगहों पर फंस गया है.