जबलपुर। शहर में आज फिर कोरोना वायरस के 15 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 513 पहुंच गया है. शुक्रवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में सात साल की लड़की भी शामिल है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमण का सबसे पहला मामला सामने आया था. शुरूआत में प्रशासन की सख्ती की वजह से कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया गया था, लेकिन अब लगातार मामले बढ़ रहे हैं.
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश के आदेशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों को चयनित स्वयंसेवी संस्थाएं मास्क उपलब्ध कराएगी और संबंधित से 20 रूपये प्रति मास्क की दर से राशि भी वसूल करेगी.
शासन-प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए अपील की जा रही है. प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय मुंह पर मास्क जरूर पहनें, मास्क इस तरह पहनें कि मुंह व नाक सही प्रकार से ढकी रहे. वहीं कम से कम 6 फीट की दूरी जरूर बनाए रखें.