जबलपुर। सिविल लाइन पुलिस ने देर रात जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई कर कब्जे से एक लाख हजार रुपए नकदी के साथ 12 जुआरियों को पकड़ा है. पकड़े गए जुआरी जबलपुर जिले के आसपास से ही जुआ खेलने आए थे. वहीं फड़ संचालक मौके से फरार होने में सफल हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.
विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर थाना सिविल लाइन अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी में दबिश देते हुए. ताश पत्तों पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे विकास बनाफर, संतोष यादव, विक्की सोनकर, अमन सोनकर, सुमित सोनकर, देवेंद्र कुमार जैन, शंकर सिंह राजपूत, खिलेश करासिया, महेंद्र पाटील, भारत भूषण प्रजापति, रिक्की पाल को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया है.
वहीं जुआ खिलवा रहा फड़बाज भूरा यादव अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया, फड़ व कब्जे से नकद एक लाख 10 हजार 410 रुपए, ताश पत्ते सहित 13 मोबाइल जब्त करते हुए, सभी जुआरियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं फरार आरोपी फड़बाज भूरा यादव की सरगर्मी से तलाश जारी है.