ETV Bharat / state

Hanuman Jayanti : जबलपुर में बजरंग बली को प्रसाद के रूप में चढ़ेगा 1100 किलो का मोतीचूर लड्डू - जबलपुर में हनुमान जयंती की तैयारियां

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी में इस वर्ष हनुमान जयंती का कार्यक्रम भव्य आयोजन के साथ मनाया जा रहा है. जबलपुर के गढ़ा स्थित पचमठा मंदिर में हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा एक टन से अधिक (करीब 1100) किलो का लड्डू भगवान बजरंग बली को अर्पित किया जाएगा. खास बात यह है कि इस आयोजन में सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि जापान में रहने वाले श्रद्धालु भी श्रद्धा राशि अर्पित कर रहे हैं. (1100 kg Motichoor Laddu on Hanuman Jayanti) (preparation of Hanuman Jayanti)

हनुमान मंदिर सेवा समिति जबलपुर
1100 kg Motichoor Laddu on Hanuman Jayanti
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 1:19 PM IST

जबलपुर। जबलपुर में इस बार हनुमान जयंती पर गढ़ा स्थित हनुमान मंदिर में 1100 किलो का मोतीचूर लड्डू 14 अप्रैल की शाम को भक्तों के दर्शन के लिए रखा जाएगा.16 अप्रैल से इसका प्रसाद के रूप में वितरण होगा. गढ़ा स्थित हनुमान मंदिर सेवा समिति के द्वारा यह भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है. लड्डू को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कारीगर मिलकर बनाएंगे. मंगलवार शाम को लड्डू बनने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. करीब 51 घंटे लगातार कारीगर लड्डू बनाने में जुटे रहेंगे और उसके बाद 14 अप्रैल की शाम को जब यह लड्डू बनकर तैयार हो जाएगा तो उसे भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर में रखा जाएगा.

गुजरात के भावनगर से कढ़ाई मंगवाई : यह कार्यक्रम मंदिर के 22 वर्ष पूरे होने पर किया जा रहा है. दरअसल, 2020 में 1100 किलो का लड्डू बनाने की तैयारी की गई थी पर कोरोना संक्रमण के चलते हनुमान मंदिर सेवा समिति ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया था. 3 माह से हनुमान मंदिर सेवा समिति के सदस्य और भक्तगण मिलकर 1100 किलो के लड्डू बनाने की तैयारी कर रहे थे. इस विशाल लड्डू को रखने के लिए गुजरात के भावनगर से कढ़ाई मंगवाई जा रही है, जिसमें कि न सिर्फ लड्डू को बनाया जाएगा, बल्कि उसी कढ़ाई में लड्डू को रखेंगे.

हनुमान मंदिर सेवा समिति जबलपुर
1100 kg Motichoor Laddu on Hanuman Jayanti

हनुमान जयंती: मंगल के दिन भक्तों का मंगल करेंगे अंजनीपुत्र हनुमान

जापान से भक्त ने भेजी श्रद्धा राशि : हनुमान मंदिर सेवा समिति के मुताबिक इस कार्यक्रम को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है. हर भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार सामान खरीद कर मंदिर में दान कर रहा है. किसी भी भक्त से पैसे नहीं लिए जा रहे हैं. हनुमान मंदिर सेवा समिति के सदस्य शारदा अवस्थी जोकि माइक्रो बायलॉजी के प्रोफेसर हैं और वर्तमान में जापान में पदस्थ हैं. उन्हें जब यह जानकारी लगी कि जबलपुर में 1 टन से अधिक का लड्डू बनाकर भगवान बजरंग बली को भेंट किया जाएगा तो उन्होंने भी कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताई. हालांकि किसी कारणवश वह जबलपुर नहीं आ पा रहे हैं पर जापान से ही उन्होंने एक बड़ी राशि इस कार्यक्रम के लिए भेजी है. (1100 kg Motichoor Laddu on Hanuman Jayanti) (preparation of Hanuman Jayanti)

जबलपुर। जबलपुर में इस बार हनुमान जयंती पर गढ़ा स्थित हनुमान मंदिर में 1100 किलो का मोतीचूर लड्डू 14 अप्रैल की शाम को भक्तों के दर्शन के लिए रखा जाएगा.16 अप्रैल से इसका प्रसाद के रूप में वितरण होगा. गढ़ा स्थित हनुमान मंदिर सेवा समिति के द्वारा यह भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है. लड्डू को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कारीगर मिलकर बनाएंगे. मंगलवार शाम को लड्डू बनने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. करीब 51 घंटे लगातार कारीगर लड्डू बनाने में जुटे रहेंगे और उसके बाद 14 अप्रैल की शाम को जब यह लड्डू बनकर तैयार हो जाएगा तो उसे भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर में रखा जाएगा.

गुजरात के भावनगर से कढ़ाई मंगवाई : यह कार्यक्रम मंदिर के 22 वर्ष पूरे होने पर किया जा रहा है. दरअसल, 2020 में 1100 किलो का लड्डू बनाने की तैयारी की गई थी पर कोरोना संक्रमण के चलते हनुमान मंदिर सेवा समिति ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया था. 3 माह से हनुमान मंदिर सेवा समिति के सदस्य और भक्तगण मिलकर 1100 किलो के लड्डू बनाने की तैयारी कर रहे थे. इस विशाल लड्डू को रखने के लिए गुजरात के भावनगर से कढ़ाई मंगवाई जा रही है, जिसमें कि न सिर्फ लड्डू को बनाया जाएगा, बल्कि उसी कढ़ाई में लड्डू को रखेंगे.

हनुमान मंदिर सेवा समिति जबलपुर
1100 kg Motichoor Laddu on Hanuman Jayanti

हनुमान जयंती: मंगल के दिन भक्तों का मंगल करेंगे अंजनीपुत्र हनुमान

जापान से भक्त ने भेजी श्रद्धा राशि : हनुमान मंदिर सेवा समिति के मुताबिक इस कार्यक्रम को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है. हर भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार सामान खरीद कर मंदिर में दान कर रहा है. किसी भी भक्त से पैसे नहीं लिए जा रहे हैं. हनुमान मंदिर सेवा समिति के सदस्य शारदा अवस्थी जोकि माइक्रो बायलॉजी के प्रोफेसर हैं और वर्तमान में जापान में पदस्थ हैं. उन्हें जब यह जानकारी लगी कि जबलपुर में 1 टन से अधिक का लड्डू बनाकर भगवान बजरंग बली को भेंट किया जाएगा तो उन्होंने भी कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताई. हालांकि किसी कारणवश वह जबलपुर नहीं आ पा रहे हैं पर जापान से ही उन्होंने एक बड़ी राशि इस कार्यक्रम के लिए भेजी है. (1100 kg Motichoor Laddu on Hanuman Jayanti) (preparation of Hanuman Jayanti)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.