ETV Bharat / state

संस्कारधानी जबलपुर में हनुमान जयंति को चढ़ाया जायगा 11 हजार किलो का लड्डू

जबलपुर में हनुमान जयंती के खास अवसर पर विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए हनुमान भक्तों ने तैयारी की है, जिसमें 11हजार किलो का लड्डू बनाया जाएगा.

11 thousand kg laddus to be offered to Hanuman Jayanti
हनुमान जयंति पर चढ़ाया जाएगा 11हजार किलो का लड्डू
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 1:23 PM IST

जबलपुर। हनुमान जयंती 8 अप्रैल को मनाई जानी है जिसमें अभी काफी समय है, पर संस्कारधानी जबलपुर में इसे लेकर तैयारीयां अभी से शुरु कर दी गई है. तैयारी ऐसी के विश्व रिकार्ड बन सके, जिसे लेकर संस्कारधानी के हनुमान भक्तो ने उन्हे अर्पित करन के लिए 11 हजार किलो का लड्डू बनाने की तैयारी केन्द्रीय जेल परिसर में शुरु कर दी है.

हनुमान जयंति पर चढ़ाया जाएगा 11हजार किलो का लड्डू

सभी ने अलग-अलग किस्म के लडडू खाए और देखे होंगे लेकिन 11 हज़ार किलो का विशालकाय लडडू को न किसी ने देखा होगा और न ही चखा होगा. पर संस्कारधानी जबलपुर मे एक ऐसा ही अनोखा प्रयास कुछ हनुमान भक्त कर रहे हैं. 11हजार किलो का लड्डू कैसा होगा इसका एक डेमो जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल मे बनाया गया.

खास बात यह है कि इससे पहले बेसन से बनने वाले इतने बड़े आकार में बनाने का प्रयास अब तक नहीं हुआ है, यह पहला मौका है जब पूरे भारत में इस प्रकार का प्रयास किया जा रहा है. इस लड्डू को बनाने के लिए विशेष तौर पर ग्वालियर से कारीगर आऐंगे जो 10 दिन पहले से इसकी शुरूआत करेंगे.

जबलपुर। हनुमान जयंती 8 अप्रैल को मनाई जानी है जिसमें अभी काफी समय है, पर संस्कारधानी जबलपुर में इसे लेकर तैयारीयां अभी से शुरु कर दी गई है. तैयारी ऐसी के विश्व रिकार्ड बन सके, जिसे लेकर संस्कारधानी के हनुमान भक्तो ने उन्हे अर्पित करन के लिए 11 हजार किलो का लड्डू बनाने की तैयारी केन्द्रीय जेल परिसर में शुरु कर दी है.

हनुमान जयंति पर चढ़ाया जाएगा 11हजार किलो का लड्डू

सभी ने अलग-अलग किस्म के लडडू खाए और देखे होंगे लेकिन 11 हज़ार किलो का विशालकाय लडडू को न किसी ने देखा होगा और न ही चखा होगा. पर संस्कारधानी जबलपुर मे एक ऐसा ही अनोखा प्रयास कुछ हनुमान भक्त कर रहे हैं. 11हजार किलो का लड्डू कैसा होगा इसका एक डेमो जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल मे बनाया गया.

खास बात यह है कि इससे पहले बेसन से बनने वाले इतने बड़े आकार में बनाने का प्रयास अब तक नहीं हुआ है, यह पहला मौका है जब पूरे भारत में इस प्रकार का प्रयास किया जा रहा है. इस लड्डू को बनाने के लिए विशेष तौर पर ग्वालियर से कारीगर आऐंगे जो 10 दिन पहले से इसकी शुरूआत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.