ETV Bharat / state

Crime News Indore : जर्मनी से केमिकल इंजीनियरिंग की पीएचडी कर लौटे युवक ने किया सुसाइड

इंदौर में एक होटल में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वह शहर का ही रहने वाला है. उसका नमकीन का बड़ा कारोबार है. वह हाल ही में जर्मनी से केमिकल इंजीनियरिंग की पीएचडी कर लौटा था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. होटल के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने मानसिक रूप से परेशान होने का जिक्र किया है. (Youth committed suicide in Hotel) (Youth returned from Germany suicide)

Youth committed suicide in Hotel
इंजीनियरिंग युवक ने किया सुसाइड
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 4:43 PM IST

इंदौर। शहर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में एक होटल में एक युवक की बॉडी मिलने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने विष्णुपुरी स्थित होटल ब्लू बेल के एक कमरे को खोलकर जब देखा तो उसमें एक युवक की बॉडी पड़ी हुई थी. इसके बाद जब पुलिस ने तफ्तीश की तो बॉडी कमल नामक युवक की पाई गई. वह इंदौर के ही सिल्वर स्प्रिंग का रहने वाला था. उसने ऑनलाइन होटल ब्लू बेल का कमरा बुक किया था.

सुसाइड नोट बरामद : जब काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो होटल प्रबंधक को कुछ शंका हुई. उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन जब काफी देर तक कपिल ने कमरा नहीं खोला तो प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी . इसके बाद भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.कमरे की तलाशी ली गई तो सुसाइड नोट भी मिला. जिसमें उसने खुद ही आत्महत्या करने का जिक्र किया है. साथ ही लिखा कि वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा हूं. इसी के चलते आत्महत्या कर रहा है.

हाल ही में जर्मनी से पढ़ाई करके लौटा था : बताया जा रहा है कि युवक अभी कुछ दिन पहले ही जर्मनी से केमिकल इंजीनियरिंग की पीएचडी कर लौटा है. वह बेंगलुरु आईआईटी कंपनी से भी जुड़ा हुआ था. कपिल के परिवार में उसका भाई है. उसके पिता की काफी पहले मौत हो चुकी है. वहीं कपिल का इंदौर में बड़ा नमकीन का कारोबार था. पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो कमरे में एक तौल- कांटा भी मिला.

Indore TI Suicide Case: महिला ASI पर TI से ब्लैकमेलिंग कर 50 लाख वसूलने का आरोप

ऑनलाइन तरीके से केमिकल बुक किया : पुलिस द्वारा यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक ने ऑनलाइन तरीके से कुछ केमिकल बुक किए थे और जब उसकी डिलीवरी की जानकारी युवक को लगी तो वह होटल आया और फिर केमिकल को खा लिया. संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक ने तौलकर उतना ही केमिकल का सेवन किया, जिससे कि आसानी से मौत हो सके. थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. (Youth committed suicide in Hotel) (Youth returned from Germany suicide)

इंदौर। शहर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में एक होटल में एक युवक की बॉडी मिलने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने विष्णुपुरी स्थित होटल ब्लू बेल के एक कमरे को खोलकर जब देखा तो उसमें एक युवक की बॉडी पड़ी हुई थी. इसके बाद जब पुलिस ने तफ्तीश की तो बॉडी कमल नामक युवक की पाई गई. वह इंदौर के ही सिल्वर स्प्रिंग का रहने वाला था. उसने ऑनलाइन होटल ब्लू बेल का कमरा बुक किया था.

सुसाइड नोट बरामद : जब काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो होटल प्रबंधक को कुछ शंका हुई. उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन जब काफी देर तक कपिल ने कमरा नहीं खोला तो प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी . इसके बाद भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.कमरे की तलाशी ली गई तो सुसाइड नोट भी मिला. जिसमें उसने खुद ही आत्महत्या करने का जिक्र किया है. साथ ही लिखा कि वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा हूं. इसी के चलते आत्महत्या कर रहा है.

हाल ही में जर्मनी से पढ़ाई करके लौटा था : बताया जा रहा है कि युवक अभी कुछ दिन पहले ही जर्मनी से केमिकल इंजीनियरिंग की पीएचडी कर लौटा है. वह बेंगलुरु आईआईटी कंपनी से भी जुड़ा हुआ था. कपिल के परिवार में उसका भाई है. उसके पिता की काफी पहले मौत हो चुकी है. वहीं कपिल का इंदौर में बड़ा नमकीन का कारोबार था. पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो कमरे में एक तौल- कांटा भी मिला.

Indore TI Suicide Case: महिला ASI पर TI से ब्लैकमेलिंग कर 50 लाख वसूलने का आरोप

ऑनलाइन तरीके से केमिकल बुक किया : पुलिस द्वारा यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक ने ऑनलाइन तरीके से कुछ केमिकल बुक किए थे और जब उसकी डिलीवरी की जानकारी युवक को लगी तो वह होटल आया और फिर केमिकल को खा लिया. संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक ने तौलकर उतना ही केमिकल का सेवन किया, जिससे कि आसानी से मौत हो सके. थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. (Youth committed suicide in Hotel) (Youth returned from Germany suicide)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.