ETV Bharat / state

Indore Crime: युवक ने पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद कर ली आत्महत्या! मामले की जांच जारी - इंदौर में फायरिंग

इंदौर के इंदिरा नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी, बाद में उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती तो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

youth shot his girlfriend in indore
युवक ने मारी गोली
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 11:12 PM IST

इंदौर। शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने पहले तो अपनी प्रेमिका की गोली मारी, फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती का अस्पताल में इलाज जारी है. युवती की हालत भी गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी भी फौरन मौके पर पहुंचे, जांच भी शुरू कर दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली है.

दूसरे लड़के से तय हुई मृतका की सगाई

दरअसल मृतक नवीन और मोहिनी के बीच प्रेम-प्रसंग की बातें सामने आई हैं. लेकिन इसी दौरान परिजनों ने मोहिनी की सगाई किसी दूसरे लड़के से तय कर दी थी. वहीं जब इस बारे में नवीन को जानकारी लगी, तो उसने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. फिलहाल युवती हॉस्पिटल में ही इलाजरत है और अभी वह पुलिस को बयान नहीं दे पा रही है. लिहाजा पुलिस को युवती के बयानों का इंतजार है.

कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

बता दें, पुलिस इस पूरे मामले में युवती मोहिनी और मृतक नवीन की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. इसी के साथ दोनों की किस-किस से बात होती थी, इसकी जानकारी भी निकाली जा रही है. बताया जा रहा है कि काफी दिनों पहले मोहिनी और नवीन एक ही जगह काम करते थे. इसी दौरान उनकी जान पहचान हुई थी. पुलिस मामले में परिजनों के बयान भी ले रही है.

इंदौर में गोलीकांड: घर में घुसकर लड़की को मारी गोली, फिर कर लिया सुसाइड

12 साल पहले युवती के पिता की हुई हत्या

बता दें, युवती मोहिनी के पिता की करीब 12 साल पहले जमीन विवाद के चलते हत्या हो चुकी है. इसके बाद मोहिनी अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ इंदौर के इंदिरा नगर में रह रही थी. इसके बाद वह यशवन्त प्लाजा में एक जगह पर प्राइवेट नौकरी करने लगी, जहां पर वह अकाउंटेंट का काम करती थी. इसी दौरान उसकी जान पहचान नवीन से हुई, दोनों के बीच कब प्रेम प्रसंग हो गए इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है.

इंदौर। शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने पहले तो अपनी प्रेमिका की गोली मारी, फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती का अस्पताल में इलाज जारी है. युवती की हालत भी गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी भी फौरन मौके पर पहुंचे, जांच भी शुरू कर दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली है.

दूसरे लड़के से तय हुई मृतका की सगाई

दरअसल मृतक नवीन और मोहिनी के बीच प्रेम-प्रसंग की बातें सामने आई हैं. लेकिन इसी दौरान परिजनों ने मोहिनी की सगाई किसी दूसरे लड़के से तय कर दी थी. वहीं जब इस बारे में नवीन को जानकारी लगी, तो उसने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. फिलहाल युवती हॉस्पिटल में ही इलाजरत है और अभी वह पुलिस को बयान नहीं दे पा रही है. लिहाजा पुलिस को युवती के बयानों का इंतजार है.

कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

बता दें, पुलिस इस पूरे मामले में युवती मोहिनी और मृतक नवीन की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. इसी के साथ दोनों की किस-किस से बात होती थी, इसकी जानकारी भी निकाली जा रही है. बताया जा रहा है कि काफी दिनों पहले मोहिनी और नवीन एक ही जगह काम करते थे. इसी दौरान उनकी जान पहचान हुई थी. पुलिस मामले में परिजनों के बयान भी ले रही है.

इंदौर में गोलीकांड: घर में घुसकर लड़की को मारी गोली, फिर कर लिया सुसाइड

12 साल पहले युवती के पिता की हुई हत्या

बता दें, युवती मोहिनी के पिता की करीब 12 साल पहले जमीन विवाद के चलते हत्या हो चुकी है. इसके बाद मोहिनी अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ इंदौर के इंदिरा नगर में रह रही थी. इसके बाद वह यशवन्त प्लाजा में एक जगह पर प्राइवेट नौकरी करने लगी, जहां पर वह अकाउंटेंट का काम करती थी. इसी दौरान उसकी जान पहचान नवीन से हुई, दोनों के बीच कब प्रेम प्रसंग हो गए इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.