इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. तो दूसरी और आपसी विवादों में हत्या जैसे मामलों में भी कमी नहीं है. इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो युवकों में क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था इस दौरान एक युवक ने दूसरे की हत्या कर दी.
इंदौर: दो नाइजीरियन से पूछताछ में जुटी राज्य सायबर सेल
क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ था विवाद
घटना इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मल्हारगंज थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में रहने वाले 7 से 8 युवक क्रिकेट खेल रहे थे, इसी दौरान युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद के चलते कुछ युवकों ने यश जैन पर क्रिकेट के बैट से हमला कर दिया. हमले में घायल यश को लेकर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.