इंदौर। जिले में आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है इन्दौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में, जहां एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के चित्रावद की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक पेपर बांटने का काम करता था, लेकिन कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट में उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था. हाथ फ्रैक्चर हो जाने के कारण वह काम भी नहीं कर पा रहा था.
युवक ने जिस समय यह कदम उठाया, उस समय परिवार के सभी सदस्य किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए थे. जब वह कार्यक्रम से लौटे, तो घटना की जानकारी लगी. इसके बाद उसे पड़ोसियों की मदद से इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.