इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के रानी नगर में रहने वाले निक्की नामक 24 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगा ली. आत्महत्या के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक ने कुछ लोगों से पैसे उधारी लिए थे. जिसे वह काफी दिनों से चुका नहीं पा रहा था. वहीं जैसे ही उसके परिजनों को यह जानकारी लगी तो उन्होंने फौरन सभी के पैसे चुका दिए.
इसके बाद भी युवक को काफी परेशान देखा जा रहा था. लॉकडाउन के बाद से उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी. जिस वजह से वह एक पान की दुकान भी चला रहा था. मामले में पुलिस को अंदेशा है कि मृतक ने किसी और से भी पैसे लिए होंगे, जिस वजह से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली हो. हालांकि पुलिस के पास अभी ठोस सबूत नहीं है. इसलिए गंभीरता से इसकी जांच की जा रही है.
कुछ दिनों पहले काटी थी हाथ की नस
वहीं परिजन ने बताया कि मृतक काफी दिनों से परेशान था. इससे पहले भी कई दफा उसने आत्महत्या की कोशिश की थी. परिजन ने बताया कि इससे पहले एक बार और कुछ लोग निक्की से पैसे लेने आए थे, उस समय भी उसने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की थी. हालांकि उस समय परिजन ने पैसे चुका दिए थे.
पुलिस अभिरक्षा में दुष्कर्म के आरोपी ने की सुसाइड, हथकड़ी-चेन से बनाया मौत का फंदा
वहीं एक रोज जब परिजन घर से बाहर गए तो उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने किसी तरह का कोई सुसाइट नोट भी नहीं छोड़ा है. इधर पुलिस मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.
मामले में मृतक के परिजनों से पूछताछ जारी है. मृतक के आत्महत्या करने के कारण की अभी तक कोई जानकारी नहीं लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-अरविंद बेले, जांच अधिकारी, थाना चंदन नगर