ETV Bharat / state

Indore News: पत्नी के जाने के गम में युवक ने की आत्महत्या, काफी दिनों से था डिप्रेशन में - Madhya Pradesh News In Hindi

चंदन नगर थाना क्षेत्र में पत्नी के छोड़कर जाने के गम में युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक काफी दिनों से डिप्रेशन में था.

Indore News
युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 6:53 PM IST

इंदौर: जनपद के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी तकरीबन 4 साल पहले उसे छोड़कर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ चली गई थी और उसी के कारण वह काफी डिप्रेशन में था. इसी बात से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है. युवक अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि युवक का घरवालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और कुछ देर के बाद युवक ने ये खौफनाक कदम उठा लिया.

Gwalior Crime News: सिरफिरे ने दो जगहों पर लगाई आग, आगजनी में 6 बाइकें और दान दिए कपड़े जले

परिजन युवक को इंदौर के एमवाय अस्पताल लेकर गए जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि कई बार युवक ने परिजनों से भी आत्महत्या करने की बात का जिक्र कर चुका था. संभवत: इसी डिप्रेशन के चलते उसने इस तरह से कदम उठा कर आत्महत्या कर ली. वहीं, थाना चंदन नगर के जांच अधिकारी निसार अहमद ने बताया कि परिजनों के बयानों को दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

Indore Crime News: पिस्टल के साथ युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, गिरफ्तार

इंदौर पुलिस जनसुनवाई कार्यक्रम में मिली शिकायत: वहीं, इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में पीड़ित ने पुलिस के जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की. इस दौरान एक पीड़ित ने बताया कि बिल्डर ने कॉलोनी काटकर प्लाट बेचने की साझेदारी की थी, लेकिन कॉलोनी में जब प्लाट बन गए तो उसके बाद बिल्डर ने उनके हिस्से के भी कई प्लाट औने-पौने दाम पर बेच दिए. जब उसके बारे में जानकारी ली तो बिल्डर के द्वारा धमकाया और डराया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर कनाड़िया पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिया है. एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि बिल्डर ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं.

बुजुर्ग दंपति ने की शिकायत: पुलिस जनसुनवाई कार्यक्रम में एक और मामला सामने आया है. जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति ने मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में शिकायत करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि किराएदार के द्वारा परेशान किया जा रहा है. किराएदार उनके मकान को खाली नहीं कर रहा है. साथ ही जब भी मकान खाली करने की बात कहो तो विवाद करना लगता है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से लगातार वह परेशान भी कर रहा है, जिसमें उनके घर के दरवाजे पर किराएदार के द्वारा बाथरूम किए जाने के साथ ही अश्लील हरकत भी की जा रही है, जिसके कुछ वीडियो और फोटो भी दंपति ने पुलिस के अधिकारियों को सौंपे हैं.

इंदौर: जनपद के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी तकरीबन 4 साल पहले उसे छोड़कर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ चली गई थी और उसी के कारण वह काफी डिप्रेशन में था. इसी बात से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है. युवक अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि युवक का घरवालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और कुछ देर के बाद युवक ने ये खौफनाक कदम उठा लिया.

Gwalior Crime News: सिरफिरे ने दो जगहों पर लगाई आग, आगजनी में 6 बाइकें और दान दिए कपड़े जले

परिजन युवक को इंदौर के एमवाय अस्पताल लेकर गए जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि कई बार युवक ने परिजनों से भी आत्महत्या करने की बात का जिक्र कर चुका था. संभवत: इसी डिप्रेशन के चलते उसने इस तरह से कदम उठा कर आत्महत्या कर ली. वहीं, थाना चंदन नगर के जांच अधिकारी निसार अहमद ने बताया कि परिजनों के बयानों को दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

Indore Crime News: पिस्टल के साथ युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, गिरफ्तार

इंदौर पुलिस जनसुनवाई कार्यक्रम में मिली शिकायत: वहीं, इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में पीड़ित ने पुलिस के जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की. इस दौरान एक पीड़ित ने बताया कि बिल्डर ने कॉलोनी काटकर प्लाट बेचने की साझेदारी की थी, लेकिन कॉलोनी में जब प्लाट बन गए तो उसके बाद बिल्डर ने उनके हिस्से के भी कई प्लाट औने-पौने दाम पर बेच दिए. जब उसके बारे में जानकारी ली तो बिल्डर के द्वारा धमकाया और डराया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर कनाड़िया पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिया है. एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि बिल्डर ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं.

बुजुर्ग दंपति ने की शिकायत: पुलिस जनसुनवाई कार्यक्रम में एक और मामला सामने आया है. जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति ने मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में शिकायत करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि किराएदार के द्वारा परेशान किया जा रहा है. किराएदार उनके मकान को खाली नहीं कर रहा है. साथ ही जब भी मकान खाली करने की बात कहो तो विवाद करना लगता है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से लगातार वह परेशान भी कर रहा है, जिसमें उनके घर के दरवाजे पर किराएदार के द्वारा बाथरूम किए जाने के साथ ही अश्लील हरकत भी की जा रही है, जिसके कुछ वीडियो और फोटो भी दंपति ने पुलिस के अधिकारियों को सौंपे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.