इंदौर। खुड़ैल इलाके में स्कूटी सवार एक युवक जिंदा जल गया. बताया जा रहा है कि युवक नेमावर ब्रिज के नीचे नाली में गिर गया था. इसी दौरान स्कूटी में आग लग गई. आशंका जताई जा रही है कि युवक स्कूटी से निकल नहीं सका होगा. जिससे वो जिंदा जल गया. इस हादसे के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये एम वाय अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस स्कूटी के चेचिस नंबर के आधार पर युवक की पहचान करने में जुटी है. क्योंकि आग में जलने से शव की पहचान नहीं हो पा रही है.
भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, नौ घायल
- युवक के जिंदा जलने का वीडियो आया सामने
घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें स्कूटी सवार जलता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बता दें कि पहले भी शहर में इस तरह के हादसे सामने आते रहे हैं.