इंदौर। शहर में फिर एक बार मास्क को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है. मास्क नहीं पहनने पर युवक के साथ नगर सुरक्षा समिति के कुछ सदस्यों ने मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई शिकायत सामने नहीं आई है.
मास्क न लगाने पर की थी कार्रवाई
घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम जोन के नजदीक की है, जहां पुलिस व नगर निगम मास्क न लगाने पर संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान वहां से एक युवक बिना मास्क लगाए जा रहा था. युवक को नगर सुरक्षा समिति के लोगों ने मास्क न लगाने को लेकर चालान भरने के लिए कहा. युवक चालान भरने के लिए राजी हो गया. युवक ने कहा कि उसके पास केवल 30 रुपये हैं.
बेरहमी से पीटा युवक
युवक चालान भरने के एवज में दंड बैठक सहित अन्य कार्रवाई की मांग कर रहा था लेकिन नगर सुरक्षा समिति के लोग केवल चालन भरने की बात पर ही अड़े हुए थे. राशि वसूलने को लेकर युवक के साथ समिति के लोगों ने जोर जबरदस्ती की. यही नहीं युवक को बेरहमी से पीटा भी. इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ेंः बदमाशों ने घेराबंदी कर युवक को पीटा, पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि जनपद में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं फिलहाल इस पूरे मामले में फरियादी ने आरोप लगाया है कि वहां पर मौजूद नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए उसे अपशब्द भी कहे थे. जिसके बाद यह पूरा विवाद हुआ. फिलहाल फरियादी ने पूरे मामले की वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करने की बात कही है.